मण्डला - जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा ने कन्या माध्यमिक शाला बिछिया में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्थाओं के लिए संचालित शिवशक्ति स्वसहायता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में समूह को मध्यान्ह भोजन बंद पाए जाने के कारण अंतिम अवसर देते हुए भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने की चेतावनी दी गई है। सुश्री हुड्डा ने बीआरसी एवं शाला के प्रभारी की उपस्थिति में मध्यान्ह भोजन बंद अवधि के भोजन की राशि एवं खाद्यान्न की राशि बच्चों को भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
इसी प्रकार प्राथमिक शाला मानिकपुर बिछिया के प्रभारी शिक्षक सेवाराम मरावी को मध्यान्ह भोजन का सतत रूप से निरीक्षण नहीं करने एवं निर्धारित प्रक्रिया का गंभीरता से पालन नहीं करने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सुश्री हुड्डा ने नोटिस के प्रतिउत्तर में एक सप्ताह के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।