Mandla बहुचर्चित आनंदम करोड़ों का फर्जीवाडा भर्ती का मुख्य सरगना ने न्यायालय में किया सरेंडर, आरोपी पुलिस रिमांड पर - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, December 6, 2019

Mandla बहुचर्चित आनंदम करोड़ों का फर्जीवाडा भर्ती का मुख्य सरगना ने न्यायालय में किया सरेंडर, आरोपी पुलिस रिमांड पर


मण्डला - वर्ष 2018 के चर्चित केस आनंदम फर्जीवाडा भर्ती का मुख्य आरोपी रविंद्र पटेल ने पुलिस के भय से अपने आप को माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया उक्त प्रकरण वर्ष 2017-18 का है जिसमे आरोपी रविंद्र पटेल अपने साथियो संजय सिंगोर, राजेंद्र धुर्वे, संतोष परस्ते एवं एडवोकेट राजेश पटेल के साथ मिलकर आनंदम दिव्यांग
मोबाईल बैन सेवा क्लब मंडला का गठन किया और बड़ी चालाकी से पेपर मे विज्ञापन जारी कर फर्जी नियुक्ति सरकारी नौकरी मे करना शुरू किया और मंडला शहर एवं आस-पास के नवयुवको-युवतियो से भारी भरकम राशि सरकारी नौकरी का झांसा देकर कुछ लडको लडकियो को तो फर्जी तरीके
से कार्यालय संचालित कर नौकरी पर रखा और म.प्र. शासन का राज्य चिन्ह का फर्जी तरीके से उपयोग कर उच्च अधिकारियो भारतीय प्राशासनिक सेवा रैंक में अधिकारियो के फर्जी हस्ताक्षर कर नियुक्ति आदेश बांटे इस तरह सैकडो की संख्या में लोग इस फर्जीवाडा के शिकार हुए जब भंडाफोड हुआ और तत्कालीन एसडीएम श्रीमति रीता डेहरिया ने जांच कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 228/18 धारा
420,467,468,471, ताहि0 का कायम कराया तभी से आरोपी फरार हो गया जिस पर थाना कोतवाली के विवेचनाकर्ता अधिकारी संजय जयसवाल द्वारा आरोपी रविंद्र पटेल को भगोडा (फरार) घोषित कर संपत्ति कुर्की करने की तैयारी कर ली आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने 82 जा फौ. के तहत उद्योषण जारी करवाकर पेपर मे इस्तहार जारी करवाया कि यदि आरोपी न्यायालय मे या पुलिस के समक्ष हाजिर नही होगा तो उसकी चल अचल सम्पति कुर्क कर ली जावेगी थाना प्रभारी कोतवाली नीलेश दोहरे के नेतृत्व मे उनि. संजय जयसवाल व उनकी टीम ने ऐसा शिकंजा कसा कि आरोपी के पास सरेंडर करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा और आरोपी ने स्वयं को दिनांक 03.12.19 को न्यायालय मे सरेंडर कर दिया तब पुलिस रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने पूछताछ पर कई राज का खुलासा किया है, तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर रीता डेहरिया द्वारा की गई जांच भी संदेह के दायरे में है क्योंकि आरोपी ने करोडो का खेल उन अधिकारियो के नाक के नीचे किया है।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीलेश दोहरे, उप निरी. संजय जयसवाल, विक्रांत झांझोट
आर. संतराम, बिन्दु सोयाम सराहनीय भूमिका रही।