मण्डला -कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने मुख्यालय की साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए प्रातःकालीन निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान श्रीराम वार्ड, रानी दुर्गावती वार्ड, सराफा बाजार एवं उदयचौक आदि क्षेत्रों में नगरपालिका द्वारा की जा रही सफाई तथा कचरा निपटान से संबंधित व्यवस्थाऐं देखी। डॉ. जटिया ने नालियों की नियमित सफाई एवं इनकी निकासी व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप झारिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2020 को दृष्टिगत रखते हुए सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंध रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कचरे का नियमित रूप से डोर-टू-डोर कलेक्शन तथा उसका उचित निपटान भी सुनिश्चित किया जाये।
सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों पर कार्यवाही के निर्देश
भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने सड़कों पर भवन निर्माण सामग्री रखने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियांे को चिन्हित कर उनको नोटिस जारी करें। रास्तों को सुलभ बनाने यदि निर्माण सामग्री को नगरपालिका द्वारा हटाया जाता है तो सामग्री हटाने का किराया एवं जुर्माना संबंधित व्यक्तियों से वसूला जाये। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यों को पार्किंग व्यवस्था के साथ नगरपालिका द्वारा अनुमोदित नक्शों के अनुसार ही बनाया जाये। उन्होंने सराफा बाजार में सड़क पर बनाई जा रही सीढ़ी सहित अन्य निर्माण कार्य हटवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विभिन्न प्रायोजनों से सड़कों को नुकसान पहुचाने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाए।
पानी बचाने एवं पॉलीथीन उपयोग न करने की अपील
डॉ. जटिया ने प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर अनावश्यक बहते हुए पानी को रोकने एवं स्थानीय लोगों को पानी का बचाव करने संबंधी समझाईश दी। उन्होंने कहा कि पानी का संरक्षण हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। साथ ही स्वच्छ भारत के तहत् होने वाले आगामी सर्वे में सभी का सहयोग अपेक्षित है। कलेक्टर ने पॉलीथीन का उपयोग न करने की समझाईश भी दी। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला तथा उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी के साथ ठोस अपशिष्ट के प्रभावी निष्पादन, बाजार का व्यवस्थीकरण तथा सब्जी मंडी की नियमित साफ-सफाई संबंधी चर्चा भी की।
17 दिसम्बर को शहर विकास के संबंध में होगी चर्चा
17 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्टर सभाकक्ष में शहर विकास के संबंध में ठोस प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, नगरपालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी द्वारा शहर विकास की प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर ने इस अवधि में जनसामान्य से अपने विकास संबंधी प्रस्तावों के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है।