मण्डला : जिला चिकित्सालय में 24 से 26 अप्रैल तक हुए 4 सीजर तथा 21 सामान्य प्रसव - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, April 27, 2020

मण्डला : जिला चिकित्सालय में 24 से 26 अप्रैल तक हुए 4 सीजर तथा 21 सामान्य प्रसव


मण्डला- सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में प्रभावशील लॉकडाऊन के दौरान भी जिला चिकित्सालय में प्रसव एवं अन्य स्वास्थ्य गतिविधियाँ सतत् रूप से जारी है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कीर्ति सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक कुल 44 महिलाऐं भर्ती की गई हैं जिनमें से 25 प्रसव हुए हैं। 4 प्रसव ऑपरेशन एवं शेष 21 सामान्य प्रसव हुए हैं। कुल जीवित जन्म 25 में से 12 बालक शिशु तथा 13 बालिका शिशु है, एक माता ने जुड़वा शिशुओं को जन्म दिया है। लॉकडाऊन में ओपीडी में 18 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। परिवार कल्याण के अस्थाई साधन पीपीआईयूसीडी 01 महिला को लगाया गया।