मण्डला : जिला चिकित्सालय, जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर एवं विकासखण्डों में बनाये गये कोरेंटाईन सेंटर - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, April 27, 2020

मण्डला : जिला चिकित्सालय, जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर एवं विकासखण्डों में बनाये गये कोरेंटाईन सेंटर



मण्डला- सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए संदिग्ध मरीजों को आईसोलेट एवं कोरेंटाईन करने के लिए 29 सेंटर बनाए गए हैं। सभी सेंटरों में बैड की व्यवस्था है। स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध मरीज पाये जाने पर उन्हें आईसोलेट या कोरेंटाईन किया जाता है। जिले में इंदौर से आए हुए जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 8 व्यक्तियों को, जिला चिकित्सालय मंडला में 3 एवं सीएचसी बीजाडांडी में 8 व्यक्तियों को कोरेंटाईन किया गया है। जिले में 3578 व्यक्तियों को होम कोरेंटाईन किया गया है। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय मंडला में 20, बम्हनी में 6, नैनपुर में 1, मोहगांव में 2, निवास में 2, बिछिया में 10, नारायणगंज में 2, बीजाडांडी में 4, मवई में 6 तथा घुघरी में 2 आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। साथ ही बम्हनी में 1, नैनपुर में 2, मोहगांव में 4, निवास में 6, बिछिया में 4, नारायणगंज में 3, बीजाडांडी में 3, मवई में 4 तथा घुघरी में 2 कोरेंटाईन भवन बनाए गए हैं।