कोरोना से घबराऐं नहीं, जानकारी ही हमारा सुरक्षा कवच - डॉ. श्रीनाथ सिंह (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, April 28, 2020

कोरोना से घबराऐं नहीं, जानकारी ही हमारा सुरक्षा कवच - डॉ. श्रीनाथ सिंह (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी)



मण्डला- सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस से जनसामान्य को घबराने की आवश्यकता नहीं है। शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना ही हमारा सुरक्षा कवच है। यह बीमारी मुख्यतः श्वसन तंत्र जैसे नाक, गला, फैफड़े को प्रभावित करती है। इस बीमारी के लक्षण बुखार, सर्दी एवं जुकाम, सूखी खांसी, खरास, मासपेशी एवं जोड़ों का दर्द तथा सीने में जकड़न के साथ रोगी को सांस लेने में तकलीफ होती है। संक्रमित व्यक्ति द्वारा खांसने, छींकने, संक्रमित बूंदे, संक्रकित व्यक्ति को छूने तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई सतह को छूने से यह रोग फैलता है। हृदय रोग, मधुमेह, फैफड़ों की बीमारी, गुर्दे की बीमारी, कैंसर के मरीज, 60 से अधिक उम्र के व्यक्ति, कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति, छोटे बच्चे एवं गर्भवती महिलाऐं संक्रमित होने वाले अधिक जोखिम के समूह में शामिल हैं। कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए सामूहिक दूरी, घर पर रहने, एक मीटर की दूरी बनाए रखना, भीड़भाड़ से बचना तथा हाथ न मिलाना प्रमुख उपाय है। व्यक्ति को बार-बार हाथों को साबुन से धोना चाहिए। सेनिटाईजर का उपयोग, खांसते या छींकते वक्त रूमाल का प्रयोग तथा मॉस्क का उपयोग करना चाहिए। इस बीमार के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकि स्वास्थ्य केन्द्र में तत्काल संपर्क करना चाहिए। जिला स्तरीय कोरोना कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07642-251079 तथा टोल फ्री नंबर 104 है।