दूध टैंकर, एम्बूलेंस एवं अखबारों के वाहनों से आने वाले मजदूरों की सूक्ष्मता से जांच करें - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, April 30, 2020

दूध टैंकर, एम्बूलेंस एवं अखबारों के वाहनों से आने वाले मजदूरों की सूक्ष्मता से जांच करें



मण्डला-
कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने सभी एसडीएम
, जनपद सीईओ तथा बीएमओ को निर्देशित किया है कि जिले में आने वाले समाचार पत्रों के वाहन, दूध टैंकरों एवं एम्बूलेंस के माध्यम से आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं सवारियों का परिवहन किया जा रहा है। उन्होंने उक्त अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमण कर इस संबंध में अधीनस्थ अमले को मजदूरों की जांच करने के लिए सख्त हिदायत देते हुए सभी वाहनों की सूक्ष्म जांच कराने के निर्देश दिये हैं। डॉ. जटिया ने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति ऐसे वाहनों के निकलने के एक से आधे घण्टे के अंदर चैकपोस्ट पर आता है तो उसकी बहुत ही सावधानी से स्क्रीनिंग करें एवं उसे अपने गंतव्य तक पहुंचाते हुए संबंधित क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी को सूचित करें। यदि व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण पाये जाते हैं तो उसे तत्काल क्वारेंटाईन करते हुए जिला कंट्रोल रूम या सीएमएचओ को सूचित करें।