मण्डला- लॉकडाऊन के दौरान जिले में कार्यरत् फाउंडेशन फॉर
इकोलॉजिकल सिक्यूरिटी (एफईएस) संस्था द्वारा 5 गांवों सिलवानी, भरवेली, सौंफ, झांगुल, कपोट, भैरा तथा बैगाटोला के 456 परिवारों को लगभग 6 लाख रूपये की राशन किट का वितरण किया। संस्था ने 27 गांवों जिनमें उक्त 5 गांव भी शामिल हैं, की 152 गर्भवती महिलाओं को भी राशन किट वितरित किया। 27 अप्रैल को ग्राम पंचायत
तिलरी के सौंफ में कुल 115,
26 अप्रैल को चंदियाजार पंचायत के ग्राम सिलवानी में कुल 77, टाटरी पंचायत के भरवेली गांव में 25 अप्रैल को कुल 114 तथा 24 अप्रैल को डुंगरिया पंचायत के झांगुल में 42 परिवारों को राशन किट का
वितरण किया गया। यह कार्य पंचायत के सरपंच, सचिव, उपसरपंच, रोजगार सहायक तथा पटवारी के साथ समन्वय बनाते हुए
संपन्न हुआ। पोषक ग्राम सिलवानी, भरवेली, सौफ, झांगुल, कपोतभैरा बैगाटोला में अधिकतर आदिवासी लोग रहते हैं
और ये गांव बाजार से दूर स्थित है। कोरोना लॉकडाउन की वजह से सभी परिवारों को घर
में रहना पड़ रहा है। लोगों को जीवनावश्यक चीजों की कमी है इसलिए ग्राम पर्यावरण
समितियां एवं एफईएस संस्था मदद के लिए आगे आ रही है। प्रति परिवार को आटा, राहर दाल, शक्कर, खाद्य तेल, नमक, माचिस, हलदी, मिर्च, धनिया और डिटॉल साबुन प्रदान किया गया। इसी प्रकार बिछिया ब्लॉक
के 9 पंचायतो चंद्याजार, टाटरी, तिलारी, डूंगरिया, राटा, सुर्खी, मोचा, बारगी, कामता के 27 पोषक ग्रामों की लगभग 154 गर्भवती महिलाओं को विशेष खाद्य सामग्री वितरित की
गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं को मूंग और देसी चना भी दिया गया। इस कार्य को संपन्न
करने में सहयोग के लिए समितियां और संस्था सभी ग्राम पंचायतो के पदाधिकारी एवं लोग
प्रतिनिधियों को धन्यवाद करती है।
Wednesday, April 29, 2020
एफईएस संस्था ने की 5 गाँवों के 456 परिवारों की मदद
Tags
# Mandla
# social worker
Share This
About newswitness
social worker
Labels:
Mandla,
social worker
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.