मंडला- लॉक डाउन के दौर में वन अपराधों में इजाफा हो रहा है। सूनी सड़को का फायदा उठाकर
अवैध कटाई की जा रही है। पश्चिम सामान्य वन मंडल मण्डला के परिक्षेत्र मंडला के
अंतर्गत ग्राम देवदरा में सागौन की बल्लियां जप्त कर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया
है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर देवदरा निवासी बुद्ध मरावी के
यहां दबिश दी गई। जहां से 10 नग सगौन की बल्लियां जब्त की गई
है। वन विभाग की टीम में रेंजर तारिका
सिंग, डिप्टी रेंजर प्रेमराज कछवाहा, डिप्टी
रेंजर शेख अयूबखान, बीट गार्ड विवेक ठाकुर, बीट गार्ड राजकरण मिश्रा का सहयोग रहा। जांच में पता चला कि बल्लियां को
देवदरा घाट से नदी के दूसरी ओर मानादेही वन क्षेत्र से काटकर लाया गया है। आरोपी
के विरूद्ध पीओआर जारी कर जांच में लिया गया
है।
Sunday, April 26, 2020
वन विभाग ने जप्त की वेश कीमती सागौन की बल्लियां
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.