ग्रामीण अंचल में साढ़े चार लाख मजदूरों को मिला काम - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, April 26, 2020

ग्रामीण अंचल में साढ़े चार लाख मजदूरों को मिला काम


भोपाल- महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत प्रदेश की 19 हजार 428 ग्राम पंचायतों में 83 हजार 115 रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं। इन कार्यों में 4 लाख 53 हजार 253 मजदूरों को प्रतिदिन रोजगार दिया जा रहा है  अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री मनोज श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की मांग व्यापक स्तर पर की जा रही थी। राज्य सरकार ने ग्रामीणों की माँग की गंभीरता को देखते हुए कार्य तुरंत शुरू कराये हैं। कार्य स्थलों पर कोरोना  संक्रमण से बचाओ के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिचित की गई हैं। सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की देखरेख में कार्य संचालित किये जा रहे हैं।