रिपोर्ट - अमित गुप्ता
(अनूपपुर) आज पूरे देश में जहां एक और महामारी के साथ-साथ
कोरोना जैसी गंभीर बीमारी क्षेत्र में दस्तक दी है अभी उससे लोगों को निजात मिला
नहीं है और आंधी तूफान की इस तरह क्षेत्र में वर्षा हुई की लोगों को अजूबा सा लग
रहा है और मौसम ने लोगों को सोचने में मजबूर कर दिया है कि ऐसा कभी नहीं हुआ अब
ऐसा क्यों हो रहा है। यह जन - जन के जुबां पर
सुनाई देने लगा है कि ऐसा मंजर किसी ने इससे पहले नहीं देखा होगा और ना ही सुना
होगा कि गर्म मौसम में पानी तूफान ओले गिरे हो। अब तो गर्म मौसम में भी तूफान के
साथ-साथ ओलावृष्टि और पानी जैसा महत्वपूर्ण मंजर देखने को मिल रहा है। जबकि गर्म
मौसम में सिर्फ धूप और गर्म हवा का ही ज्यादा एहसास लोगों को देखने को मिलता था पर
इस तरह का मंजर अभी तक ना तो लोगों ने देखा और ना ही लोगों ने सुना है अब तो गर्मी
के मौसम में भी जोरदार आंधी तूफान एवं ओले कि इस वर्षा से लोगों को सोचने में बेबस
कर रहा है लोग कह रहे हैं ईश्वर से की प्रभु यह कैसा
मंजर देखने को मिल रहा है ऐसा तो इससे पहले कभी नहीं हुआ कि गर्म मौसम में पानी और
ओले जैसे तूफान देखने को मिले हो इतना ही नहीं राजेंद्रग्राम क्षेत्र में जोरदार
ओले भी गिरते नजर आए और इस तूफान में कईयों के तो नुकसान भी कर डालें यह तूफान एक
जगह नहीं कई क्षेत्रों में इस तरह के आंधी तूफान ओले साथ में गिरते एवं तूफान चलते
कई लोगों ने देखा। यह बात चर्चा में रही है कि कई राज्यों में भी तूफान और ओले चलते देखे गए अनूपपुर जिले में समुचित तीनों ब्लाकों में भी
जोरदार तूफान आंधियां चली 25 अप्रैल को जोरदार आंधी तूफान ने
इस तरह दस्तक दी की लोगों के जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो
गए अगर इसी तरह कुदरत का कहर जारी रहा तो किसानों को भी काफी मार पड़ेगी जहां कई
फसलें नष्ट हो जाएंगी तथा सीजनी फलों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है अगर इसी तरह
कुदरत का कहर जारी रहा तो ?