भाजपा के स्थानी नेता ने सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ाया मजाक - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, April 26, 2020

भाजपा के स्थानी नेता ने सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ाया मजाक


रिपोर्ट- अमित गुप्ता 
(अनूपपुर) जैतहरी नगर के स्थानीय नेता अनिल गुप्ता ने प्रधानमंत्री के बार-बार कहने पर की 2 गज दूरियां बनाकर रखें व अपने मुंह में मास्क या गमछे का इस्तेमाल करें पर जैतहरी नगर के बड़े नेता इतने मशगूल थे फोटो खिंचवाने में की प्रधानमंत्री की बातों का उन पर असर ही नहीं हुआ  
जबकि यह योजना शासन की ओर से चलाई जा रही थी फिर भी स्थानीय नेता जी को इतनी उत्सुकता थी की बैनर में अपनी ही फोटो लगाकर सारे नियमों कायदों को ताक में रखकर श्रेय लेने पहुंचे इधर प्रधानमंत्री मन की बात में बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग का मंत्र जप रहे थे और वहीं स्थानीय नेता उसकी धज्जियां उड़ा रहे थे!