मण्डला- कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी
के बीच जहां जरूरतमंदो की सेवाओं में लोग लगे हुए हैं वहीं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र
के कुछ गांव ऐसे हैं जहां मदद मुश्किल से ही मिल पा रही है। गत दिवस इन्ही गांवों
का दौरा बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा ने किया। वनांचल के ग्राम
खलौड़ी, मनौरी, इंद्री,
मोतीनाला, मंगली आदि ग्रामों में पहुंचकर
विधायक ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी और यथसम्भव अनाज वितरण भी किया।
ग्रामीणों ने मूल रूप से अनाज न मिलने की समस्याएं बताई। विधायक ने बताया कि बिना
राशन कार्ड वाले अनेक गरीब परिवार हैं जो इस संकट की घड़ी में अनाज के लिए परेशान
हैं। स्थानीय स्तर पर रोजगार न मिलने से उनकी आजीविका का भी कोई साधन नही रह गया
है, वहीं अनेक परिवार के सदस्य दूसरे राज्यों में फंसे हैं
जहां उनके पास राशन संसाधन कुछ नही है और वे वापस भी नही आ पा रहे हैं। लोगों को
अनाज के साथ राशन किराना की भी जरूरत है लेकिन इस हेतु शासन से कोई मदद नही मिल पा
रही है। इस संबंध में विधायक श्री पट्टा ने राज्य शासन व जिला प्रशासन से अनेक बार
बात की है लेकिन बिना कार्ड वालों को राशन देने के लिए अब तक कोई निर्देश नही आये
हैं। इन स्तिथियों के बीच ग्रामों के कांग्रेस कार्यकर्ता व अन्य समाजसेवी ग्राम
पंचायतों के सहयोग से या अपने अपने स्तर पर यथासंभव मदद कर तो रहे हैं लेकिन बिना
कार्ड वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण सभी तक मदद पहुंचना आसान नही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में समस्यायँ लगातार बढ़ रही हैं इस लिए शासन स्तर से इस दिशा
में कोई निर्णय शीघ्र लिया जाना चाहिए । विधायक ने मंगली के क्वारंटाइन केंद्र में
जाकर वहां रुके मजदूरों व बाहर से आकर रुके हुए लोगों से भी मुलाकात की साथ जो लोग
क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर चुके थे उन्हें उनके गांव भिजवाने की भी व्यवस्था की।
ग्रामों के दौरे में विधायक ने विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणों को अनाज व मास्क का
वितरण भी किया। इस दौरान बिछिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी,
मवई जनपद के उपाध्यक्ष नीरज यादव, पुरषोत्तम
केराम, देव सिंह धुर्वे, खुदीराम
धुर्वे, बिंदु जायसवाल, अरविंद झारिया,
आशीष राय, अशोक बंजारा, जगलाल
यादव, ईश्वर धुर्वे आशीष साहू, हरीश
बिंझिया सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Sunday, April 26, 2020
Home
Mandla
mla
वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों से मिले विधायक, ग्रामीण को किया अनाज वितरण
वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों से मिले विधायक, ग्रामीण को किया अनाज वितरण
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.