मण्डला पुलिस ने बढाया जरुरतमंदो के लिये मदद का हाथ, बीमार महिलाओंके लिये जबलपुर से उपलब्ध करवाई जरुरी दवाईयाँ - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, April 29, 2020

मण्डला पुलिस ने बढाया जरुरतमंदो के लिये मदद का हाथ, बीमार महिलाओंके लिये जबलपुर से उपलब्ध करवाई जरुरी दवाईयाँ


मंडला- कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न वैश्विक महामारी के मुश्किल समय में मण्डला पुलिस आमजनता की सुरक्षा के लिए पूरी सजगता से अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है । अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ ही पुलिस द्वारा इस कठिन समय में अपना सामाजिक दायित्व समझकर जरुरतमंद गरीब व्यक्तियों के लिये भोजन उपलब्ध करवाने, लोगों में फेसमास्क तथा सेनेटाईजर बांटने, बाहर से आ रहे मजदूरों को भोजन करवाकर उनके गंतव्य तक पहुचाने जैसे कार्य भी लगातार किये जा रहे हैं । माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा भी पूरे पुलिस विभाग के इन मानवीय कार्यों की प्रशंसा की गई है । पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा भी मण्डला जिले के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को इस मुश्किल समय में हर जरुरतमंद असहाय व्यक्ति की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिये गये हैं । पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमाऱ शुक्ला को थाना महाराजपुर क्षेत्रांतर्गत एक महिला द्वारा फोन कर बताया गया की वह एवं उनके परिवार की एक अन्य महिला सदस्य काफी समय से गंभीर रुप से बीमार है जिनका उपचार जबलपुर से चल रहा है । उन्हें कुछ जरुरी दवाईयों की आवश्यकता है जो मण्डला शहर में उपलब्ध नहीं हो पा रही है । पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा जब उन्हें जबलपुर जाने के लिये अनुमति देने के बारे में कहा गया तो उक्त महिला द्वारा कोई निजी साधन उपलब्ध नही होने से जबलपुर जाने में असमर्थता व्यक्त की गई । उक्त महिला द्वारा सहायता मांगने पर पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए रक्षित केन्द्र मण्डला से जबलपुर से आने वाले शासकीय वाहन की जानकारी प्राप्त की गई तथा पुलिस लाईन के कर्मचारी के माध्यम से उक्त महिला से उनकी दवाईयों की पर्ची एवं राशि प्राप्त की गई । 28 अप्रेल को पुलिस अधीक्षक मण्ड़ला के निर्देश पर जिला मण्डला से आवश्यक शासकीय कार्य हेतुजबलपुर गये शासकीय वाहन के माध्यम से उक्त महिला एवं उनके परिवार की अन्य महिला सदस्य की अत्यावश्यक दवाईंया बुलवाकर पुलिस लाईन के कर्मचारी द्वारा उनके निवास पर जाकर प्रदान की गई । वर्तमान लाकडाउन में अत्यावश्यक दवाईयां प्राप्त होने पर उक्त महिला द्वारा अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संकट के समय इस प्रकार सहायता के लिये पूरे पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया गया ।