(मंडला) कोरोना वायरस संक्रमण से आम जनता को बचाने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये मण्डला पुलिस के प्रयास लगातार जारी है । पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में मण्डला पुलिस द्वारा सीमाओं की नाकाबंदी, चेकपाईंट के माध्यम से चेकिंग, तथा फ्लेगमार्च निकालकर लोगों को लाकडाउन का पालन करने के लिये जागरुक करते हुए सभी प्रकार के उपाय कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में किये जा रहे है । इसी कड़ी में मण्डला की आमजनता तथा सोशल मिडिया के माध्यम से मण्डला पुलिस से जुडे व्यक्तियों को लाकडाउन का पालन करने के लिये प्रेरित करने के लिये पुलिस द्वारा अभिनव प्रयोग किया गया ।
पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार
शुक्ला के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला विक्रम सिंह कुशवाह के
मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी विशाल शर्मा द्वारा यातायात अमले के साथ मण्डला
शहर की सडकों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया । इस नुक्कड नाटक में यातायात विभाग के
कर्मचारियों द्वारा कोरोना वायरस का भेष बनाकर लोगों को चेताया गया कि बाहर सड़कों
पर कोरोना वायरस रूपी राक्षस है जो बाहर निकलने वालों के लिये जानलेवा है । इसके
साथ ही नाटक में सम्मिलित कर्मचारियों द्वारा डाक्टर, पत्रकार, सफाईकर्मी का रुप
धरकर लोगों को लाकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, फेसमास्क पहनने, तथा
कोरोना वारियर्स का सम्मान करने की सीख भी रोचक तरीके से दी गई । नुक्कड नाटक के
मंचन द्वारा “हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत”
का नारा भी यातायात विभाग के कर्मचारियों द्वारा आम जनता को दिया
गया । यातायात विभाग द्वारा इस नुक्कड नाटक का सीधा प्रसारण सोशल मिडिया फेसबुक
लाईव के माध्यम से किया गया जिसे अपने घरों में पुलिस के सोशल हैण्डल से जुडे
हजारों लोगो द्वारा एकसाथ देखा गया । आम जनता को लाकडाउन का पालन करने के लिये
जागरुक करने की मण्डला पुलिस की इस अभिनव पहल की सभी देखने वालों द्वारा प्रशंसा
की गई । कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते फैली वैश्विक महामारी के इस संकटपूर्ण
अवसर पर मण्डला पुलिस द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को भली-भांति पूरा किया जा
रहा है ।