रिपोर्ट- इमरान खान
मण्डला- मवई जनपद के ग्राम पंचायत घोंटा के ग्राम काटीगहन में गांव में कोई भी को बाहर दूसरे शहरों से वापस हो रहे और अनजान व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और गांव में नाका लगा कर दिन रात ग्रामीण पहरेदारी कर रहे है। गांव का कोई भी व्यक्ति अगर गांव के बाहर कुछ भी साम्रगी लेने जा रहा है तो उसकी भी पूछताछ किया जा रहा है की आप गांव के बाहर किस काम से जा रहे हैं, उनकी संपूर्ण जानकारी रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है लोगों को समझाया भी जा रहा है की आप अति आवश्यक हो तब ही अपने घरों से बाहर निकले। गावों के सभी लोग सुरक्षित रहें इसको देखकर ग्रामीणजनों ने ये फैसला लिया गया है। इस नाकाबंदी में गावों के लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं और बारी बारी से नाका में बैठकर चौकीदारी कर रहे हैं। ताकि सभी लोगों को इस कोरोना महामारी से सुरक्षित रखा जा सके। इस कार्य में सेवा निवृत उप निरीक्षक शिवचरण धुर्वे, ग्राम पंचायत रोजगार सहायक सचिव राजेंद्र मरावी, जितेंद्र धुर्वे, संतु , छोटू, निर्देश, मुकेश पट्टा आदि लोगों का पूरा सहयोग है