मंडला- कोरोना वायरस संक्रमण की दहशत के बीच
सड़क मंडला के ग्राम बड़ी खेरी में आज बीच सडक पर गिरे नोट मिलने से क्षेत्र में दहशत बताया जा रहा है
की ग्राम बड़ी खेरी आर डी कालेज के पीछे वाली सड़क पर 900 रूपए जिसमे (1
नोट 500 का और 4 नोट 100 का है) व गिरा मिला, जिसे देखकर लोगों में खलबली मच गई। कोरोना वायरस के चलते ग्रामीणों ने नोट को हाथ नही लगाया। थोड़ी ही देर
में देखते ही देखते पूरे मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। फिर ग्राम
पंचायत के सरपंच द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
तत्काल पुलिस टीम के मौके पर पहुंचकर नोट को
सैनिटाइज कर अपने कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि चाहे यह नोट ठीक
हो, लेकिन जो खबरें
पूरे देश से आ रही हैं उसकी वजह से सावधानी के तौर पर लोगों ने पुलिस को
फोन किया। अन्य लोगों को भी नोट को हाथ लगाने से मना किया। उसके पास जाने के लिए
भी लोगों को मना कर दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि नोट को देखकर उन्हें लगा कि सोशल मीडिया पर
लगातार वायरल हो रहा है कुछ लोगो के द्वारा नोटों को कोरोना संक्रमण
कर फेक दिया जाता है, इसी वजह से लोगो में दहशत है।