मण्डला-
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये पुलिस द्वारा लाकडाउन के पालन के
लिये आमजनता को लगातार समझाईस दी जा रही है । समझाईस के उपरांत भी जानबूझकर
लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही भी मण्डला
पुलिस द्वारा की जा रही है । 29 अप्रेल को पुलिस
अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ए.व्ही. सिंह के नेतृत्व में, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी महाराजपुर तथा थाना यातायात प्रभारी द्वारा संयुक्त रुप से
लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाकर
कार्यवाही की गई । इस दौरान शहर के मुख्य चौराहों आंगन तिराहा, नेहरु स्मारक, तहसील चौक, तथा
चिलमन चौक पर एक साथ बैरिकेट लगाकर चेकिंग कर थाना प्रभारियों द्वारा लाकडाउन का
उल्लंघन कर घूम रहे वाहन चालकों को पकड़ा गया ।
पुलिस
द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान कुल 150 वाहन चालकों को
पकड़कर उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई । कार्यवाही के
दौरान पकडे गये वाहन चालकों को पुलिस द्वारा थाने लाकर समझाईस दी गई जिस पर सभी
वाहन चालकों द्वारा आईंदा लाकडाउन का उल्लंघन नहीं करने तथा सभी नियमों का पालन
करने का आश्वासन पुलिस को दिया गया । पुलिस द्वारा उक्त वाहनों चालकों को भविष्य
में लाकडाउन का उल्लंघन कर घुमते हुए पाये जाने पर उनके ड्रायविंग लाईसेंस निरस्त
करवाने तथा कठोर वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है । मण्डला पुलिस द्वारा
पुनः आमजनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये लाकडाउन के सभी नियमों का
पालन करने की समझाईस दी गई ।