मण्डला- भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्ड नगर केंद्र ग्राम केंद्र
में बूथ
पालक संपर्क कार्य तय किए हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर
कसार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कोरोना के इस संकट के समय क्षेत्र की सबसे
महत्वपूर्ण ईकाई बूथ स्तर और वार्डों में बूथ प्रभारी, पालक,
अपने अपने क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर भाजपा जिला
अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी के मार्गदर्शन में दिए गए करणीय कार्य के बिंदुओं के आधार
पर नागरिकों से चर्चा करेंगे, तथा जरूरतमंदों को जानकारी
लेकर उन्हें मदद पहुंचाना, आरोग्य सेतु एप का ज्यादा से
ज्यादा उपयोग करना, पीएम केयर फंड में सहयोग हेतु आग्रह,
के साथ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गरीब कल्याण की प्रत्येक छोटी
इकाई में चलाई जा रही योजनाओं की धरातलीय जानकारी एकत्रित करना। स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन कर कोरोना के विरुद्ध युद्ध मैं
अपना योगदान देकर मंडला को कोरोना से बचाने के संकल्प
को पूरा करना है। उपरोक्त कार्य लॉक डाउन के निर्धारित नियमो का पालन कर पूरी
विनम्रता के भाव के साथ करना है।
पीएम केयर फंड के लिए बच्चों ने सौंपी गुल्लक
मंडला नगर के सिंहवाहिनी वार्ड में बूथ पालक संपर्क कार्य के दौरान
वार्ड के स्थानीय नागरिक शिरीष अग्रवाल के होनहार बच्चो ने गुल्लक में एकत्रित की
गई राशि को पीएम केयर फंड के लिए दिया है। भाजपा नगर अध्यक्ष अनुराग चौरसिया, शिरीष
अग्रवाल के घर जाकर रचिता व रेवशी के हाथों से प्रधानमंत्री केयर फंड के लिए
गुल्लक लिया।बच्चो ने अपने खेल खिलोने के लिए जोड़ी गई रकम को इस आपदा के समय देश
को कोरोना से लड़ने के लिए देकर अनुकर्णीय कार्य किया है।