बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर जाने या अपडाऊन करने पर होगी कठोर कार्यवाही - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, April 26, 2020

बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर जाने या अपडाऊन करने पर होगी कठोर कार्यवाही



मण्डला- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने कोरोना महामारी के इस दौर में जिले के बाहर से अपडाऊन करने वाले समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निगम तथा मंडल के कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने मुख्यालय मंे ही निवासरत रहें एवं अपडाऊन न करें। बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर रहने अथवा अपडाऊन करने की जानकारी मिलने पर ऐसे अधिकारी या कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि वर्तमान में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है तथा इसका संक्रमण समीपवर्ती जिलों में भी फैल चुका है। अपडाऊन करने से संक्रमण के फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।