छात्रवृत्ति स्वीकृति की तिथि अब 30 अप्रैल तक - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, April 28, 2020

छात्रवृत्ति स्वीकृति की तिथि अब 30 अप्रैल तक



मण्डला- जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के समस्त प्राचार्य को निर्देशित किया जाता है कि समेकित छात्रवृत्ति योजनांतर्गत प्रथम चरण में दिनांक 31 मार्च को मिशन वन क्लिक के माध्यम से पात्र विद्यार्थियों को बैंक खातों में छात्रवृत्ति की राशि अंतरित की गई थी। स्कूलवार एवं विद्यार्थीवार सफल, असफल भुगतान की जानकारी पोर्टल पर अपडेट की जा चुकी है। जिले के समस्त प्राचार्य अपने लॉगिन पासवर्ड से असफल भुगतान होने की स्थिति का अवलोकन कर बैंक खाते के सुधार पश्चात् छात्रवृत्ति स्वीकृति की कार्यवाही 30 अप्रैल तक शतप्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।