भोपाल- प्रदेश में नोवल
कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण लॉकडाउन के दौरान लोगों की दिक्कतों, जिज्ञासाओं आदि के
त्वरित समाधान के लिये विशेष राज्य-स्तरीय नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) भोपाल के
स्मार्ट सिटी सेन्टर में संचालित किया जा रहा है। राज्य-स्तरीय नियंत्रण कक्ष को
प्राप्त 27 हजार 549 फोनकॉल में से 23 हजार 630
में
त्वरित कार्रवाई कर समाधान किया गया। नियंत्रण कक्ष द्वारा किये जा रहे सहयोग एवं
सहायता से अब तक दो लाख 47 हजार 391 लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
राज्य-स्तरीय
नियंत्रण-कक्ष को राशन, भोजन, आश्रय, चिकित्सा, परिवहन तथा अन्य प्रकार
की सहायता एवं सहयोग के लिये प्राप्त होने वाले फोनकॉल को तीन अलग-अलग श्रेणी में
दर्ज कर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। मध्यप्रदेश के वह नागरिक जो अन्य राज्यों
में निवास कर रहे हैं, से
प्राप्त 17 हजार 365 फोनकॉल में से 14 हजार 168
का
निराकरण किया गया। प्रदेश के अन्दर ही अपने निवास के जिले से बाहर रुके हुए
नागरिकों से प्राप्त 7 हजार
984 फोनकॉल में से 7 हजार 581
को
चाहा गया सहयोग प्रदान किया गया। इसी प्रकार, अन्य राज्यों के
मध्यप्रदेश में निवास कर रहे लोगों द्वारा किये गये 2200
फोनकॉल
में से 1881 में मदद पहुँचाई जा चुकी है।
नियंत्रण
कक्ष में चिकित्सा, खाद्य, परिवहन तथा सामाजिक
न्याय आदि विभाग के अधिकारी नियमित रूप से 24×7 उपस्थित हैं। नागरिकों
के फोनकॉल पर प्राप्त सूचना के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारी त्वरित कार्रवाई
करते हैं। नागरिकों द्वारा चाहे गये सहयोग अथवा मांग की पूर्ति होने पर निराकृत की
गई शिकायतों के संबंध में उच्च अधिकारियों द्वारा सम्पर्क कर पुष्टि भी की जाती
है। भोपाल के राज्य-स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष में आम नागरिक अपनी जरूरतों, शिकायतों और सुझाव के
लिए निरंतर सम्पर्क कर रहे हैं।