पुलिस अधीक्षक मण्डला ने थाना कोतवाली पर ली शहर के पुलिस अधिकारियों की बैठक, लाकडाउन के संबंध में दिये महत्वपूर्ण निर्देश - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, April 30, 2020

पुलिस अधीक्षक मण्डला ने थाना कोतवाली पर ली शहर के पुलिस अधिकारियों की बैठक, लाकडाउन के संबंध में दिये महत्वपूर्ण निर्देश



मंडला- शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण घोषित लाकडाउन की अवधि को 03 मई तक बढाया गया है । वर्तमान में लागू लाकडाउन की समीक्षा, शासन द्वारा लाकडाउन के संबंध में लिये जाने वाले संभावित निर्णय तथा उसके आधार पर संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस के संभावित एक्शन प्लान को लेकर पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा मण्डला शहर के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक ली गई । आज थाना कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला विक्रम सिंह कुशवाह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ए.व्ही. सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी महाराजपुर, तथा यातायात प्रभारी के अतिरिक्त शहर के थानों पर पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे । पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा बैठक के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली, महाराजपुर, एवं यातायात को लाकडाउन के दौरान अनावश्यक घुमने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उन्होनें अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों के बाहर भीड़ ना एकत्र होने देने, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को नोटिस देकर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने, तथा आमजनता को अत्यावश्यक वस्तुओं के लिये केवल पैदल ही आने जाने देने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये । थाना प्रभारी कोतवाली एवं महाराजपुर को थानों के अधिकतम बल के साथ सुबह के समय अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर अनावश्यक भीड़ ना लगने देने तथा फल-सब्जी के वाहन एवं अखबार के वाहनों में बैठकर यात्रा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा दिये गये । पुलिस अधीक्षक मण्डला नें शासन द्वारा लाकडाउन के संबंध में 03 मई पश्चात नये नियमों की घोषणा करने की स्थिति में लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजनता में उनके प्रचार प्रसार के निर्दश भी थाना प्रभारियों को दिये गये । बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से उनके स्वास्थ एवं उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी ली । पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने, फेसमास्क लगाने, तथा ड्युटी के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के निर्देश दिये गये । उन्होनें सभी थाना प्रभारियों को किसी भी कर्मचारी से 08 घण्टे से अधिक ड्युटी ना करवाने, उन्हे आराम के लिये नियमानुसार रेस्ट देने तथा किसी कर्मचारी में कोरोना संबंधी लक्षण दिखाई देने पर तत्काल पुलिस लाईन स्थित आईसोलेशन सेंटर में भर्ती करने के निर्देश भी दिये । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा आयुष विभाग द्वारा प्रदान किये जा रहे काढें का वितरण कर्मचारियों में करने तथा पर्याप्त मात्रा में फेसमास्क, सेनेटाईजर, साबुन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी थाना प्रभारियों को दिये गयें ।