मण्डला : कोरोना योद्धा सिटी कोतवाली के स्टाफ को कांग्रेसियों ने जलपान कराया - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, April 30, 2020

मण्डला : कोरोना योद्धा सिटी कोतवाली के स्टाफ को कांग्रेसियों ने जलपान कराया



मण्डला- समूचे विश्व में चल रही नोवेल कोरोना कोविड-19 महामारी के कारण लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। किन्तु आमजनता को इस महामारी से बचाने के लिये पुलिस विभाग लगातार जनता क‌र्फ्यू एवं 40 दिनों के लॉकडाउन में जनता की सेवा कर रहे हैं और अभी तक मण्डला जिले को कोरोना महामारी के फैलने से बचा के रखा है। देश भर में फैली कोरोना महामारी से अपने जिले को सुरक्षित रखने के लिये मंडला पुलिस भूखे प्यासे धूप में रहकर मेहनत कर रही है ताकि हमारे जिले में कोरोना वायरस का कोई अटैक न हो पाये पुलिस की दिनरात की मेहनत और त्याग को देखते हुए जिले के हर नागरिक का कर्तव्य बना है कि ड्यूटी पर तैनात योद्धाओं का सम्मान करें और उनका उत्साहवर्धन करें जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय सिंह परिहार ने अपने साथियों के साथ कल उपनगरीय क्षेत्र महाराजपुर में तैनात पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया एवं आज मंडला सिटी कोतवाली के स्टाफ का सम्मान करते हुय चाय नाश्ता की व्यवस्था संजय सिंह परिहार के नेतृत्व में साथियों के सहयोग से कराया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय सिंह परिहार, राजेन्द्र राजपूत, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, महेन्द्र चंद्रौल, जयप्रकाश दुबे, श्यामू भिरयानी, संजय चैरसिया, धर्मेन्द्र पटेल, बूटा सिंह ग्रेवाल, संदीप सोनी, शिशुपाल सिंह राजपूत, शालिगराम दुबे, नारेन्द्र मरावी आदि उपस्थित रहे ।