अनाज नहीं मिलने से परेशान हैं ग्रामीण - विधायक नारायण सिंह पट्टा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, April 29, 2020

अनाज नहीं मिलने से परेशान हैं ग्रामीण - विधायक नारायण सिंह पट्टा



मण्डला- जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपाय को लेकर प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि सभी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन के चलते नागरिकजनों को अनाज और अन्य जरूरी सामानों की किल्लत बढ़ने लगी है। गत दिवस बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों के भ्रमण के दौरान नागरिकजनों से मुलाक़ात कर उनकी समस्या जानी और यथासम्भव अनाज का भी वितरण किया। विकासखंड घुघरी के ग्राम सलवाह, चुरिया, भुड़कुर,देवहरा बम्हनी,पटनीपानी आदि ग्रामो में पहुंचकर पंचायतों से आवंटित अनाज की जानकारी लेने के साथ उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को स्वीकृत मात्रा का पूरा वितरण करने हेतु निर्देशित किया। अनेक ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड नही है या कई के पास सफेद राशन कार्ड है लेकिन उनको अनाज नही दिया जा रहा है जबकि कई ऐसे लोगों को दिया भी गया है, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी को अनाज मिलेगा। 
इस पर विधायक ने तत्काल अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली तो अनाज आवंटन नही होने की बात बताई गई साथ ही इस संबंध में प्रदेश स्तर से कोई निर्देश नही होने के कारण अनाज नही दिए जा सकने का कारण भी बताया गया। इस पर विधायक ने नाराजगी जताई और कहा कि शासन स्तर से संपर्क कर अधिकारी इस समस्या का निराकरण करें। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा समस्या अनाज नही मिल पाने की हो रही है लेकिन आज एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी इसका निराकरण शासन द्वारा नही किया जा सक रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में अनाज की समस्याएं बढ़ गई हैं। लोगों के पास रोजगार भी नही हैं उनके पास आय का कोई स्त्रोत नही है ऐसे में शासन को उनकी मदद करनी चाहिए। इस दौरान अनेक ग्रामीणों को विधायक ने अपनी यथाशक्ति अनुसार अनाज भी वितरण किया। भ्रमण के दौरान रघुवीर अग्निहोत्री, दिनेश चौकसे, अरविंद कुशराम सहित अनेक कार्यकर्ता विधायक के साथ उपस्थित रहे।