मण्डला - जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय सिंह परिहार
द्वारा समूचे जिले में कांग्रेस संगठन के ब्लाक अध्यक्ष, मण्डलम अध्यक्ष एवं
पदाधिकारीगणों द्वारा लॉककडाउन के चलते चीनी बीमारी कोविड-19 में पीड़ित मानवता की
सेवा में लगे प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कर्मचारियों एवं अधिकारी एवं पुलिस
विभाग के अधिकारी तथा सुरक्षा कर्मचारी जो कि संकट की घड़ी में वे सब कर्मचारी जो
स्वयं के हितों को अनदेखा करके मण्डला जिला के हित एवं सुरक्षा के लिये अपने
कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं उन्हें स्वल्पाहार पहुचाने का कार्य कांग्रेस पार्टी
कर रही । आज प्राथमिक आरोग्य केन्द्र तथा आगन तिराहा, बजरंग चैराहा, कारीकोन तिराहा, रपटा घाट में ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं
कर्मचारियों को चाय पानी नाश्ता का वितरण किया गया ।
कांग्रेस द्वारा सेवा भाव से
किये जा रहे कार्यों की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है । इस सेवा कार्य में जिला
कांगेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार,
ब्लाक
अध्यक्ष अमित शुक्ला, जिला महामंत्री
धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेसी
जयेन्द्र चैधरी, बूटा सिंह ग्रेवाल, पार्षद राजा मरावी, राजा चैकसे, श्याम भिरयानी, कालू चक्रवर्ती, संजू चैरसिया, बाबा दुबे, संतोष चैधरी, संदीप पटैल, बाके विश्वकर्मा, गिरीश श्रीवास ने अपना योगदान दिया तथा
उक्त सभी पदाधिकारीगणों ने ड्यूटी में लगे सभी लोगों को धन्यवाद दिया ।