वैश्य महासम्मेलन जैतहरी ईकाई के तहसील अध्यक्ष अमित गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन से आग्रह किया कि आमजन की जिम्मेदारी को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाए। - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, April 29, 2020

वैश्य महासम्मेलन जैतहरी ईकाई के तहसील अध्यक्ष अमित गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन से आग्रह किया कि आमजन की जिम्मेदारी को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाए।





(अनूपपुर) वैश्य महासम्मेलन जैतहरी इकाई के तहसील अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि अभी अनूपपुर जिले में जिस तरह की शांति व्यवस्था कायम है उसी तरह की शांति व्यवस्था  बनी रहे  दूरदराज से आने वाले लोगों पर  विशेष नजर रखते हुए उन्हें शहर से बाहर ही  रखने की व्यवस्था की जाए  जब भी वह शहर में प्रवेश करें जब उनकी पूरी तरह से पुष्टि हो जाए तभी उन्हें अपने घर  जाने की अनुमति दी जाए  अगर ऐसा नहीं होता तो आमजन में चर्चा का विषय  बना रहेगा  सभी बातों को सोचते हुए जिला प्रशासन इस ओर भी ध्यान आकर्षित करें ताकि  शहर में शांति और अमन कायम रहे जब से डिंडोरी मैं एक कोरोना पॉजिटिव एवं शहडोल में दो पॉजीटिव केस आए हैं तब से आमजन में यही चर्चा का विषय बना हुआ है कि 22 मार्च से आज तक किए गए लॉक डाउन में उनके द्वारा किया गया समर्थन बेवजह ही जाया हो रहा है कई लोगों ने तो यह कहना भी शुरू कर दिया है की अब हमारे जिले में कोरो ना की संख्या भी बढ़ती जाएगी। कई लोगों का मानना है कि जो दूसरे प्रदेशों से आ रहे मजदूरों व अन्य नागरिकों को लाया जा रहा है उन्हें  ना लाया जाए अगर लाया जा रहा है तो कम से कम 1 महीने के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाए जब तक उनकी दो बार रिपोर्ट निगेटिव ना आए उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रखा जाए। जहां एक और कोरोना जैसी महामारी पूरे विश्व में हाहाकार मचा चुकी है वहीं दूसरी ओर हमारे क्षेत्र में प्रकृति अपना अनूठा खेल खेल रही है कहीं तेज आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि एवं तेज बारिश होने से फसलों का नुकसान हो रहा है वही छोटे छोटे व्यापारी एवं किसान लाग डाउन होने से वह कोई काम धंधा नहीं कर पा रहे है।  प्रकृति कि इस चौतरफा मार से लोग अत्यधिक परेशान है फिर भी इन परेशानियों के होते हुए भी लोगों ने लॉक डाउन का पूरा समर्थन किया है और लगभग  48 दिनों से अपने ही घरों में अंदर बैठे हुए हैं और निगाहें प्रशासन एवं शासन की ओर टिकाए हुए हैं कि कब इस महामारी का इलाज आए और वह फिर से अपना काम धंधा चालू कर सकें लेकिन जब से यह खबर मिली है कि पास के जिले डिंडोरी में एक कोरोना पॉजिटिव और शहडोल में दो पॉजिटिव मिले हैं तब से लोगों के मन में एक अजीब सा भय बना हुआ है।  आमजन आपस में चर्चा कर यह कह रहे हैं कि प्रशासन को बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें अपने जिले में नहीं आने देना चाहिए कई लोगों का मानना है कि बाहरी लोग रेलवे ट्रैक के माध्यम से पैदल ही जिले में प्रवेश कर रहे हैं प्रशासन को चाहिए कि वह अपनी टीमें रेलवे ट्रैक के पास तैनात करें और बाहर से आने वाले लोगों को अपने जिले के अंदर ना आने दे।