मण्डला : बाल मनोविज्ञान, संकेत भाषा विशेषज्ञ एवं दुभाषियों, अनुवादक संपर्क करें - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, June 28, 2021

मण्डला : बाल मनोविज्ञान, संकेत भाषा विशेषज्ञ एवं दुभाषियों, अनुवादक संपर्क करें



मण्डला - जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर न्याय अधिनियम में दिए गए प्रावधानों के तहत् ’’विधि विरूद्ध कार्यों में लिप्त’’ एवं ’’देखरेख और संरक्षण के जरूरतमंद’’ बच्चों को अवसाद की स्थिति से निकलने में सहायता किए जाने एवं उसके द्वारा अपराध में लिप्त होने के कारणों की स्थिति का निर्धारण तथा सामाजिक आर्थिक पुनर्वास के लिए बाल मनोविज्ञान विशेषज्ञ, संकेत भाषा विशेषज्ञ एवं दुभाषियों, अनुवादक का पैनल बनाए जाकर विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया जाना है। मंडला जिले में यदि कोई व्यक्ति मनोविज्ञान विशेषज्ञ, संकेत भाषा विशेषज्ञ एवं दुभाषियों, अनुवादक एवं इसी प्रकार की किसी अन्य विधा के जानकार हैं तो कार्यालय में उनकी सेवाएं अपेक्षित हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला पंचायत परिसर प्रथम तल जिला मंडला (म.प्र.) में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment