मण्डला : कार्यालयों में मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया के नियंत्रण के लिए निर्देश - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, June 29, 2021

मण्डला : कार्यालयों में मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया के नियंत्रण के लिए निर्देश


मण्डला - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी हर्षिका सिंह ने वन मण्डल अधिकारी, कान्हा टाईगर रिजर्व, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), समस्त अशासकीय संस्थान एवं सभी कार्यालय प्रमुखों को वर्षाकाल में होने वाली उक्त संभावित बीमारियों से बचाव एवं प्रभावी रोकथाम के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश में कहा है कि वर्षाकाल प्रारंभ हो चुका है, इस दौरान मच्छरों की संख्या में वृद्धि होने से मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया इत्यादि वाहक जनित रोगों के फैलने की संभावना होती है। इन रोगों पर प्रभावी नियंत्रण अति आवश्यक है। अतएव वर्षाकाल में होने वाली उक्त संभावित बीमारियों से बचाव एवं प्रभावी रोकथाम के लिए कार्यालय एवं कार्यालय परिसर के आस-पास पूर्ण साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कार्यालयीन कचरे को कार्यालय परिसर से दूर फेकें एवं उचित निष्पादन करें। कार्यालय में उपयोग किये जाने वाले कूलर का पानी प्रति सप्ताह बदलते रहें। कार्यालय परिसर के आस-पास की पानी एकत्रित होने वाली ऐसी सभी अनुपयोगी वस्तुएं जैसे टीन के डिब्बे, काँच एवं प्लास्टिक की बोतल, नारियल के खोल, पुराने टायर आदि नष्ट कर दें। कार्यालय परिसर में यदि कहीं पर पानी रुका हुआ है, तो उसकी तत्काल निकासी की व्यवस्था की जाये। यदि निकासी संभव न हो तो मिट्टी का तेल या जले हुए ऑईल का छिड़काव किया जाये। कार्यालय में निस्तारी पानी संग्रहित करने वाले टंकी, बाल्टी, टब आदि सभी को हमेशा ढक्कर रखें। कार्यालय में मच्छररोधी क्वाईल या लिक्विड अथवा इलेक्ट्रिक रैकेट का इस्तेमाल किया जाये। कार्यालय में खिड़की, दरवाजों पर मच्छररोधी जाली लगाई जाये। कार्यालय स्तर पर किसी एक व्यक्ति को उपरोक्त कार्य का उत्तरदायित्व सौंपा जाये। इसी प्रकार स्वयं के निवास पर भी मचछरों से बचने हेतु प्रतिबंधात्मक उपाय किये जाएं एवं आस-पास के लोगों को भी जागरुक किया जाये।


खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..


No comments:

Post a Comment