मण्डला जिले को मिली कोविड अस्पताल की सौगात कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने में कारगर साबित होगी - शिवराज सिंह चौहान - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, June 26, 2021

मण्डला जिले को मिली कोविड अस्पताल की सौगात कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने में कारगर साबित होगी - शिवराज सिंह चौहान


100 बिस्तर कोविड अस्पताल के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, राज्यमंत्री कुलस्ते एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी हुए शामिल

मण्डला - मण्डला जिले में इस्पात मंत्रालय के उपक्रम मॉयल के सहयोग से 100 बिस्तर कोविड अस्पताल का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री चौहान भोपाल से कोविड अस्पताल के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्रीफग्गन सिंह कुलस्ते के साथ शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मण्डला जिले को मिली 100 बिस्तर कोविड अस्पताल की सौगात जिले को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने में कारगर साबित होगी। 

चौहान ने मध्यप्रदेश के बीना, बुधनी एवं मण्डला जिले में कोविड अस्पताल के निर्माण में मिले सक्रिय सहयोग के लिए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते तथा मॉयल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोविड संकट के दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रधान का मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में सहयोग अद्भुत एवं प्रशंसनीय रहा है। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते की प्रदेश एवं जिले के विकास के लिए प्रतिबद्धता की तारीफ भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए महाभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीन ही हमारा सुरक्षा कवच है। उन्होंने वैक्सीनेशन महाभियान को सफल बनाने में जनता के सक्रिय सहयोग की सराहना की। चौहान ने कहा कि कोरोना की संभावित लहर से निपटने प्रदेश सरकार हरसंभव तैयारी कर रही है। कोविड अस्पताल, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, आईसोलेशन तथा वैक्सीनेशन कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से कम करने में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। उन्होंने मण्डला जिले को 100 बिस्तर के कोविड अस्पताल तथा सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर तथा डिण्डौरी में मॉयल के सौजन्य से बनाए जा रहे कोविड अस्पतालों के लिए मॉयल के अधिकारियों एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया।

लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि मध्यप्रदेश ने कोविड संक्रमण को कम करने में राष्ट्रीय स्तर पर एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कोविड संक्रमण को कम करने प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई सफल रणनीति और उसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री चौहान, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी तथा प्रदेश की जनता की सराहना की। 

प्रधान ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने एवं टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने में मध्यप्रदेश की जनभागीदारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में टीकाकरण महाभियान अब जनांदोलन बन गया है। केन्द्रीय इस्पात मंत्री प्रधान ने प्रदेश में वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन प्रबंधन, रेमडेशिविर की उपलब्धता, माईक्रो कंटेनमेंट क्षेत्रों में व्यवस्था तथा आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों के समुचित उपचार की कारगर रणनीति के लिए राज्य के सुशासन की तारीफ की।

लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कोविड महामारी के दौरान मण्डला जिले को कोविड अस्पताल की सौगात मिलने पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते तथा मॉयल के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. चौधरी ने अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा बीना, बुधनी तथा भोपाल में कोविड अस्पताल के निर्माण में सहयोग के लिए जिक्र किया। साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने एवं विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में भोपाल से शामिल हुए। उन्होंने मण्डला जिले में कोविड अस्पताल के निर्माण के लिए इस्पात मंत्रालय, मुख्यमंत्री चौहान, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथा मॉयल की टीम का अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने मॉयल के सौजन्य से प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बनाए जा रहे कोविड अस्पतालों की जानकारी भी दी। 

कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से शामिल हुई राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने कहा कि कोविड अस्पताल का निर्माण जिले की आदिवासी जनता के हित में किया गया महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य की दृष्टि से कोविड अस्पताल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। श्रीमती उईके ने मण्डला जिले की हरसमय-हरसंभव मदद के लिए मुख्यमंत्री चौहान, केन्द्रीय मंत्री प्रधान तथा केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्रकार उन्होंने कम समय में कोविड अस्पताल के व्यवस्थित निर्माण तथा समन्वय के लिए मॉयल एवं जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी।

वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री म.प्र. शासन डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल तथा नागपुर तथा दिल्ली से मॉयल के अधिकारी शामिल हुए। इसी प्रकार जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, विधायक मण्डला देवसिंह सैयाम, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, एडीएम मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह, मॉयल से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (टेक) अतुलकर तथा राजेश भट्टाचार्य, भीष्म द्विवेदी, अनुराग चौरसिया, जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक तथा संबंधित उपस्थित थे। लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी किया।



खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..














No comments:

Post a Comment