मण्डला : नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई को - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, June 28, 2021

मण्डला : नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई को


मण्डला - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2021 की आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई 2021 को सम्पूर्ण देश में किया जाना है। इसी तारतम्य में जिला मण्डला में जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर0सी0 वार्ष्णेय के निर्देशन में एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रकाश कसेर के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी प्रकार के राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण प्रकरण, भरण-पोषण, चैक बाउन्स, श्रम, राजस्व (जिला न्यायालय एवं मान. उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरण) पारिवारिक वैवाहिक मामले न्यायालय के प्रकरणों के साथ-साथ, भू-अर्जन, बैंक, नगरपालिका, बी0एस0एन0एल0, श्रम विभाग, विद्युत विभाग के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। उक्त नेशनल लोक अदालत के आयोजन के लिए समस्त न्यायालय एवं संबंधित सभी विभागों को आगामी नेशनल लोक अदालत के आयोजन की सूचना दी जा चुकी है तथा समस्त न्यायालयों में प्रकरणों को चिन्हित किये जाकर राजीनामा कराये जाने की तैयारियां आरंभ हो चुकी है। नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरणों को चिन्हित किये जाने हेतु आपस में चर्चायें की जाकर अधिक से अधिक प्रकरणों को पूर्व से ही चिन्हित कर उसमें नोटिस जारी कराया जाकर पक्षकारगणों को बुलाया जाने हेतु निर्देशित किया है, जिससे अधिक से अधिक प्रकरणों को उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत कराया जा सके। नगरपालिका के संपत्तिकर एवं जलकर के प्रकरणों में वर्ष 2021 की नेशनल लोक अदालत में विशेष छूट प्रदान की गई है।

No comments:

Post a Comment