मण्डला : 80 लाख की लागत् से बना ऑक्सीजनयुक्त कोविड अस्पताल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, June 26, 2021

मण्डला : 80 लाख की लागत् से बना ऑक्सीजनयुक्त कोविड अस्पताल

मण्डला - केन्द्रीय इस्पात मंत्रालय एवं मॉयल के सहयोग से मण्डला जिले में 100 बेड कोविड केयर अस्पताल का निर्माण हुआ है। जिला मुख्यालय के जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में ऑक्सीजनयुक्त 70 बेड तथा नैनपुर में 30 बेड का अस्पताल भारत सरकार के उपक्रम मॉयल ने बनाया है। जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए कोविड अस्पताल में 250 क्यूबिक मीटर के 5 माईक्रो सिलेंडर उपलब्ध हैं। इसी प्रकार नैनपुर में बनाए गए कोविड अस्पताल में 30 ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा दी गई है। मण्डला जिले में 100 बिस्तर कोविड केयर अस्पताल को लगभग् 80 लाख की लागत् से एक माह से कम अवधि में तैयार किया गया है। मॉयल के अधिकारी ठाकरे ने बताया कि जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर परिसर में बनाए गए 70 बेड के लिए एक दिन में 2 से 3 सिलेंडर ऑक्सीजन की आवश्यकता रहेगी। ट्रेनिंग सेंटर में 5 माईक्रो सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं। इसी प्रकार मॉयल के द्वारा कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment