मण्डला : राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 4 जुलाई को - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, June 29, 2021

मण्डला : राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 4 जुलाई को


मण्डला - अपर कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक 4 जुलाई को प्रातः 11:30 बजे जिला योजना भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में राजस्व, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, लंबित अतिक्रमण, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 107, 116, 109, 110, 133, 151, 145, रीडर, पीठासीन अधिकारी के पास लंबित आवेदन या प्रकरण, वसूली, आर.आर.सी. वसूली, चिटफण्ड कंपनी, बंधक आवेदन, भू-अर्जन अधिनियम के लंबित प्रकरण, एन.एच.ए.आई. के अवार्ड, वेब जीआईएस-आदेश, आवंटन के लंबित प्रकरण, राजस्व प्रकरण, एस.डी.एम. एवं तहसीलदारों के पास लंबित टी.एल. पत्र, उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरण (रिट पिटीशन एवं अवमानना) की समीक्षा की जाएगी। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को 1 जुलाई की शाम 4 बजे तक उपरोक्त बिन्दुओं से संबंधित जानकारी 2 प्रतियों में भेजने एवं बैठक में निर्धारित दिनांक को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।


खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..


No comments:

Post a Comment