मण्डला : बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, 1 किमी दूर से पानी ला रहे 300 सौ परिवार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, July 21, 2021

मण्डला : बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, 1 किमी दूर से पानी ला रहे 300 सौ परिवार

मण्डला - मोहगांव जनपद के ग्राम ठेभा के टिकराटोला में ग्रामीणो को जल संकट से जूझना पड़ रहा है। यहां कोई जलस्रोत नहीं है। जिससे 1 किमी दूर से कुआं का पानी लाकर प्यास बुझा रहे है। यहां तीन सौ परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे है लेकिन पीएचई और पंचायत के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। जानकारी के मुताबिक ग्राम ठेभा के टिकराटोला में जलस्रोत नहीं है। ग्रामीणो को पेयजल के लिए दूसरे मोहल्लो में जाना पड़ रहा है। यहां से 1 किमी दूर कुआं है। जहां से ग्रामीण पेयजल ला रहे है। महिलाएं दिन भर पानी के लिए भटकती रहती है। पेयजल के साथ निस्तार के लिए भी पानी लाना पड़ता है। जिससे बेहद परेशानी है। ग्रामीण पेयजल की समस्या लंबे समय से झेल रहे है लेकिन इसको लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे समस्या बनी हुई है। ग्राम टिकराटोला के ग्रामीणो के द्वारा कई बार शिकायत दर्ज कराई गई है। विभागीय अधिकारियो के साथ सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दिया है लेकिन अभी तक ग्रामीणो को मोहल्ले में पेयजल नसीब नहीं हो पाया है। तीन सौ परिवार पेयजल के लिए दर-दर की ठोकरे खाने मजबूर है। फरवरी माह में बोरिंग विभाग ने जरूर की है। लेकिन विभागीय अमले ने अभी तक हेण्डपंप लगाने की जहमत नहीं उठाई है। विभाग जलस्रोत में हेण्डपंप लगाने में लापरवाही बरत रहा है। जिसका खामियाजा ग्राम की जनता उठाने मजबूर है। विभाग की लापरवाही से ग्रामीणो मे रोष है।

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..  




No comments:

Post a Comment