मण्डला : कक्षा 6वीं एवं 9वीं में विद्यार्थियों का प्रवेश चयन परीक्षा 31 जुलाई को - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, July 29, 2021

मण्डला : कक्षा 6वीं एवं 9वीं में विद्यार्थियों का प्रवेश चयन परीक्षा 31 जुलाई को

मण्डला - सचिव, म.प्र. ट्रायबल वेलफेयर रेसिडेंशियल एण्ड आश्रम एजूकेशनल इस्टीट्यूसंन्स सोसायटी भोपाल का पत्र क्रमांक/ईएसआरएस/524/2021/840 भोपाल दिनांक 16.07.2021 द्वारा विभागीय विशिष्ट विद्यालयों (कन्या शिक्षा परिसर आर्दश आवासीय विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 6वीं एवं 9वीं में विद्यार्थियों का प्रवेश चयन परीक्षा 31 जुलाई 2021 दिन शनिवार को दो पालियों में कक्षा 6वी हेतु प्रातः 10:30 से 12:30 एवं कक्षा 9वी हेतु दोपहर 2:30 से 4:30 तक आयोजित किया जाना है। जिले के 09 विकासखण्डों के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं विकासखण्ड मण्डला में दो परीक्षा केन्द्र हैं, जिसमें रानी अवंती बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डला सम्मलित है। इस प्रकार जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों में कक्षा 6वी के 2105 एंव कक्षा 9वी के 1578 कुल 3683 विद्यार्थियों द्वारा विशिष्ट विद्यालय में प्रवेश चयन परीक्षा हेतु सम्मलित होंगे। परीक्षा में सम्मलित हो रहे छात्रों के अभिभावक परीक्षा में बैठने हेतु प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाईड MPTASS के माध्यम से निकाल सकते हैं। साथ ही अभिभावकों से अनुरोध है, कि परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र-छात्रों को परीक्षा केन्द्र में पहुचाने का कष्ट करें जिससे कि छात्र परीक्षा में सम्मलित होते हुए अपना उज्जवल भविष्य बना सकें। समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, मा.शा.प्रभारी, प्रभारीपाठक प्राथमिक शाला तथा बी.आर.सी. एवं जनशिक्षकों अपने कार्य क्षेत्र में उक्त परीक्षा में सम्मलित होने वाले विद्याथियों को जानकारी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। ध्यान रहे कोई भी छात्र-छात्रा उक्त परीक्षा से वंचित ना हो पाये।

खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..  


No comments:

Post a Comment