मण्डला : पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों, बढ़ती महंगाई सहित स्थानीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, July 2, 2021

मण्डला : पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों, बढ़ती महंगाई सहित स्थानीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

मण्डला - आसमान छूती पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतों और लगातार बढ़ती महंगाई से हर नागरिक पीड़ित है, वर्तमान परिवेश में आम जनता आर्थिक रूप से टूट चुकी है उसके बाद भी केंद्र और राज्य की सरकारें राहत देने की बजाय लोगों को लूटने का काम कर रही हैं। जनता से जुड़े इन मुद्दों को लेकर जिले में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र व राज्य सरकारों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को घुघरी मुख्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुघरी के नेतृत्व में विशाल धरना आंदोलन किया गया। जिसमें पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों, लगातार बढ़ती महंगाई, कोरोनाकाल में मृत हुए नागरिकों के परिजनों को मुआवजा न दिया जाना, बढ़े हुए बिजली बिलों व बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध में एवं पदमी रामनगर घुघरी सलवाह सड़क निर्माण, घुघरी बस स्टैंड के फ़र्शकरण व बुढनेर नदी पर बने लाटो पुल के अप्रोच मार्ग निर्माण के विषय शामिल रहे।

मेरा जीवन जनता को समर्पित है-पट्टा

इस धरना आंदोलन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कहा कि मेरा जीवन जनता को समर्पित है, जनता के लिए काम करना जनता के अनुसार काम करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है। आज जनता महंगाई की मार से कराह रही है इसके बाद भी भाजपा की सरकारें जनता को लूट रही हैं। प्रदेश में आदिवासियों के साथ अत्याचार और हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं शोषण हो रहा है। हमारी घुघरी की सड़क स्वीकृत होने के बाद भी बनाई नहीं जा रही है, घुघरी बस स्टैंड को फ़र्शकरण नहीं किया जा रहा है। यह सब भाजपा की सरकारों की ही देन है क्योंकि इन्हें जनता के लिए काम करना आता ही नही है। लेकिन हम इनसे जनता के काम करवा कर रहेंगे चाहे इसके लिए हमें किसी भी स्तर तक जाकर विरोध करना पड़े, हम करेंगे लेकिन जनता के काम करवा के रहेंगे।

जनता का खून चूस रही भाजपा सरकार-तिवारी

जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी ने कहा कि भाजपा का चल चरित्र और चेहरा दोगला है, ये जनता का खून चूसकर सरकार चलाते हैं। कोरोनाकाल में लोगों की सेवा में इनके लोग नही दिखते लेकिन मंदिर का चंदा लेने घर घर पहुंच जाते हैं। जनता के दुख से इनका कोई लेनादेना नहीं है। पेट्रोल डीजल पर जितना टैक्स हमारे देश मे और खासकर हमारे प्रदेश में लिया जाता है शायद ही विश्व के किसी और देश लिया जाता होगा। इनकी नाकामी है कि ये सरकार नहीं चला पा रहे हैं और सरकार चलाने की वसूली जनता से कर रहे हैं। बिछिया विधायक द्वारा जनता के लिए स्वीकृत कराए गए कामो को ये सरकार लटकाने का काम करती है लेकिन कब तक लटकाएँगे, अब जनता समझ चुकी है इन्हें इनकी जगह दिखा देगी।

पुतला दहन कर जताया विरोध

इस दौरान युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास साहू के नेतृत्व में युवाओं द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। युवक कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आने वाले समय में भयंकर शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा जो गांव गांव तक होगा। 

सौंपा गया ज्ञापन

धरना आंदोलन के अंत में मंच स्थल से घुघरी थाना परिसर तक पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। यहां पहुंचकर बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति व जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार व टीआई को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करने, महंगाई कम करने, कोरोनाकाल के बिजली बिलों की राशि जनता को वापस करने के साथ बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस लेने, पदमी घुघरी सलवाह सड़क निर्माण करवाने, घुघरी बस स्टैंड में फ़र्शकरण करवाने एवं लाटो पुल अप्रोच मार्ग निर्माण करवाने की मांग की गई है। इनका शीघ्र निराकरण न होने की दशा में उग्र आंदोलन भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई है।

ये रहे उपस्थित

इस धरना आंदोलन में बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, लोकसभा प्रत्याशी कमल सिंह मरावी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रागिनी परते, जनपद घुघरी अध्यक्ष कौशल्या मरावी, नारायण तिवारी, घुघरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुशराम, बिछिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी, नेतराम साहू, देवेंद्र दीक्षित, रघुवीर अग्निहोत्री, राधेशाह मरावी, झुनना ठाकुर, अशोक राजपूत, टेकराम राय, डमरू राजपूत, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष विकास साहू, रुकमणी सोनवानी, जनिया मरावी, अनीता साहू, जानकी कुसमारिया, जय सिंह मरावी, शालिक करचम, संजू पटेल, हम्मीलाल मरावी, दिनेश चौकसे, नीरज गुप्ता, अमर मंडवे, अशोक अहिरवार, फूलसिंह मरावी, रघुवर मरावी, अखिलेश बेंद्रे, अमरु धुर्वे, दरबारी नारते, राजू झारिया, ओमकार झारिया, मनोज सोनवानी, मयूर बर्मन, पतिराम उइके, पार्षद हिमांशु हनी बर्वे, कुलदीप कछवाहा, मयंक जोध, रोहित यादव, निखिल राजपूत, दीपक भलावी, अक्षय राय, यशराज चौबे, विनीत टांडिया, अरविंद झारिया, अर्पित उइके सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता व आम नागरिकजनों की उपस्थिति रही।


यह भी पढ़े... 









 


No comments:

Post a Comment