मण्डला : जिला स्तरीय ऑनलाईन शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, July 29, 2021

मण्डला : जिला स्तरीय ऑनलाईन शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न


मण्डला - जिले के विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षण सत्र 2020-21 में प्रोजेक्ट नई उड़ानका शुभारंभ किया गया था, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। शिक्षण सत्र 2021-22 में भी उक्त प्रोजेक्ट में नवीन नवाचारों को शामिल कर शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु गतिविधियाँ की जानी हैं। इन गतिविधियों को सम्मिलित रूप से प्रोजेक्ट नई उड़ान भाग 02” नाम दिया गया है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता को समुचित बनाए रखने के लिए गत वर्ष के भांति शिक्षकों की शिक्षण दक्षता एवं ऑनलाईन अध्याथपन कार्य में कुशलता लाने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। इस उद्देश्य से जिले के हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के विषय संबंधी मासिक ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू किए गए हैं। जिले के चयनित विषय विशेषज्ञों के माध्यम से जुलाई माह का विषयवार ऑनलाईन प्रशिक्षण 19 से 26 जुलाई 2021 जिला शिक्षा अधिकारी माखन सिंह सिंद्राम की अध्यक्षता में सम्पन्न कराया गया। एपीसी- समग्र शिक्षा अभियान, सेकंडरी एजुकेशन मुकेश पाण्डेय द्वारा शिक्षकों को निर्देश दिए कि कोविड 19 से सावधानियाँ रखते हुए छात्रों की हर संभव शैक्षिक सहायता करें। साथ ही डिजीलेप अंतर्गत राज्य स्तर से प्राप्त वीडियोज को छात्रों के डिजीलेप ग्रुप में प्रत्येक दिवस निर्धारित समय पर विषय सामग्री छात्रों हेतु अनिवार्य रूप प्रेषित करने एवं विकासखण्डों से निःशुल्क पुस्तक वितरण के संबंध में जानकारी दी साथ ही शिक्षकों को प्रभावशीलता के साथ अध्यापन कराने हेतु मार्गदर्शन दिया। एपीसी मण्डला समग्र शिक्षा अभियान मुकेश पाण्डेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक विषय के दो-दो विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया था हिन्दी विषय के विशेषज्ञ शक्ति पटेल, गायत्री शुक्ला। अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ अखिलेश उपाध्याय, चैन सिंह कुशरो। संस्कृत विषय के विशेषज्ञ डॉ. कमलेश हरदहा, प्रमोद शुक्ला। गणित विषय विशेषज्ञ राकेश चौरसिया। विज्ञान विषय के विशेषज्ञ नवीन चौरसिया, सुनीता बैरागी। सामाजिक विज्ञान के विशेषज्ञ महेंद्र चौधरी द्वारा हाईस्कूल स्तर संबंधित विषय का प्रशिक्षण दिया गया है। विषय विशेषज्ञों द्वारा स्वनिर्मित अध्ययन सामग्री के माध्यम से कठिन अंशो को विस्तार से समझाया एवं शिक्षकों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्ति किया। हाई स्कूल स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण में जिले के कुल 634 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।


खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..  



No comments:

Post a Comment