मण्डला : बीजाडांडी क्षेत्र में अवैध शराब जब्त, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, July 31, 2021

मण्डला : बीजाडांडी क्षेत्र में अवैध शराब जब्त, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

मण्डला- पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओ निवास के मार्गदर्शन में थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री की धरपकड़ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान थानांतर्गत हाथ भट्टी महुआ की अवैध कच्ची शराब की बिक्री करते हुए 28 लीटर शराब विभिन्न स्थानों से बरामद की। जानकारी अनुसार ग्राम मानिकसरा से द्वारका कोकडिय़ा से हाथ भट्टी महुंआ की अबैध कच्ची शराब 06 लीटर किमती 420 रुपये, ग्राम उदयपुर से प्रेमवती बाई पति महेन्द्र नेताम के कब्जे से  6 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमत 420 रूपए, गोलू मरावी पिता दलसिंह मरावी निवासी ग्राम उदयपुर से 06 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमत 400 रूपए, बुद्धू लाल यादव पिता चमरू लाल यादव  ग्राम उदयपुर से अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुंआ की शराब 05 लीटर कीमत 400 रूपएग्राम मेढी चौकी मनेरी में सुमंत लाल बर्मन से 05 लीटर हाथ भट्टी महुंआ की कच्ची शराब कीमत लगभग 450 रूपए की जब्त की गई।  बीजाडांडी पुलिस द्वारा 2100 रूपए कीमत की 28 लीटर कच्ची शराब बीजाडांडी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में दबिश देकर जब्त की गई। आरोपियों पर अवैध रूप से कच्ची शराब का बिक्रय करने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के मार्गदर्शन में  उपनिरीक्षक श्री झारिया, पूजा गिरी, सहायक उपनिरीक्षक श्री सराठे, दिनेश जायसवालकार्यालय प्रधान आरक्षक 186,116, आरक्षक 414, 628, 214, 627, 258, 490,  महिला आरक्षक 711, 639, चालक आरक्षक 208 की भूमिका रही।


खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..  

No comments:

Post a Comment