मण्डला : आबकारी द्वारा छापामार कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में शराब जप्त कर 15 आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, July 14, 2021

मण्डला : आबकारी द्वारा छापामार कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में शराब जप्त कर 15 आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

मण्डला - मण्डला जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर श्रीमति हर्षिका सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम के मार्गदर्शन में आबकारी टीम मण्डला द्वारा लगातार जिले के विभिन्न संदिग्ध इलाकों में मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय एवं अवैध परिवहन को प्रतिबंधित करने हेतु छापामार कार्यवाही की जा रही है। 

इस कार्यवाही के दौरान विगत 04 दिवसों में बिछिया नगरीय क्षेत्र एवं ग्राम सिझौरा, साथ ही मण्डला, नैनपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र तथा नारायणगंज एवं चाबी ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होटलो/ढाबों एवं विभिन्न संदिग्ध क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही की गयी।

कार्यवाही के दौरान विभिन्न स्थानों में अवैध रूप से संग्रहित 92 पाव देशी मदिरा, 54 पाव विदेशी मदिरा एवं 22 बोतल बीयर बरामद की गयी, साथ ही 110 लीटर हाथ से निर्मित महुआ शराब तथा 480 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अपराध में संलिप्त 15 आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34 (1)(च) के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। 

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमति इन्दु उपाध्याय, श्रीमति गिरिजा धुर्वे, सर्वेश नागवंशी, श्रीमति शैली सैयाम तथा आबकारी मुख्य आरक्षक हरे सिंह, आबकारी आरक्षक महेश पटेल, विजय कमलेश, राजेन्द्र खाण्डेलकर, शकुन्तला सैयाम उपस्थित रहे। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु निरंतर गश्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।


यह भी देखे...

शराब की दुकान में शराब पीने के लिए घुसा बंदर... वीडियो वायरल



खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..


No comments:

Post a Comment