मण्डला : 8 अगस्त को होगा वृहद वृक्षारोपण, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, July 29, 2021

मण्डला : 8 अगस्त को होगा वृहद वृक्षारोपण, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा



मण्डला - 8 अगस्त को जिले में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इस संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियाँ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता की 75वी सालगिरह के अवसर पर 8 अगस्त हरियाली अमावस्या को 75 स्थानों को चिन्हित करके सामुदायिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास तथा ग्रामीण आजीविका सहित संबंधित विभागों को स्थलों का चिन्हांकन कर वृक्षारोपण के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने कहा कि स्कूल, आंगनवाड़ी तथा अन्य शासकीय भवनों में भी वृक्षारोपण किया जाए। फलदार तथा छायादार वृक्षों के साथ-साथ बांस पौधारोपण की भी योजना तैयार की जाए। मनरेगा तथा उद्यानिकी विभाग के तहत् किए जाने वाले वृक्षारोपण के लिए हितग्राहियों का चयन समयपूर्व करें। श्रीमती सिंह ने कहा कि इसी प्रकार खेत के मेढ़ तथा सड़कों के दोनों ओर भी वृक्षारोपण की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि सेम श्रेणी (अति कुपोषित) के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के घरों में मुनगा के पौधों का रोपण कराया जाए। उन्होंने अंकुर योजना के तहत् किए जाने वाले वृक्षारोपण के संबंध में भी विस्तृत निर्देश दिए। बैठक में पौधों के चयन तथा उनकी उपलब्धता के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।


खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..  


No comments:

Post a Comment