भारतीय जीवन बीमा निगम के शिव कुमार कनौजिया विकास अधिकारी हुए सेवानिवृत्त, अभिकर्ताओं के द्वारा दी गई भव्य विदाई - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, July 31, 2021

भारतीय जीवन बीमा निगम के शिव कुमार कनौजिया विकास अधिकारी हुए सेवानिवृत्त, अभिकर्ताओं के द्वारा दी गई भव्य विदाई

मण्डला - भारतीय जीवन बीमा निगम मण्डला में पदस्थ रहे शिव कुमार कनौजिया विकास अधिकारी के कार्यकाल पूरे होने पर शाखा परिवार की और से कार्यालय में साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर अधिकारीकर्मचारी, महिला कर्मचारियों के द्वारा श्री कनौजिया का सम्मान किया गया साथ ही लड्डुओं से तोला गया तत्पश्चात ढोल धमाके के साथ मां नर्मदा जी की पूजा अर्चना कर एक भव्य कार्यक्रम आशीर्वाद पैलेस होटल में आयोजित किया गया। 

जहा अभिकर्ताओं स्टाफ के द्वारा भव्य विदाई दी गई। बताया गया की शिव कुमार कनोजिया  35 वर्षों तक भारतीय जीवन बीमा निगम में सेवाएं देकर 30 जुलाई  को सेवानिवृत्त हुए इस मौके पर शाखा प्रबंधक श्री कश्यपसहायक शाखा प्रबंधक राजेश मीणा एवं साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी ने शिवकुमार कनौजिया को भावभीनी विदाई दी।

इस दौरान श्री कनोजिया ने कहा की जो स्नेह प्रेम और सभी लोगो ने मुझे अपना प्यार दिया एक भाई की तरह माना यह पल मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। आज ये परिवार से जो भी मुझे मिला हैं। सबके आशीर्वाद से ही मिला हैं वहीं और कहा कि मेरे परिवार में मेरे बड़े भाई ही मेरे लिए सब कुछ हैं आज जो भी हूं में उन्हीं की वजह से हूं। 

साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी अपनी-अपनी बात रखी और श्री कनोजिया के कार्यकाल की सराहना की इस दौरान सभी भावुक भी हो गए। इस मौके पर सभी अधिकारी एवं अभिकर्ता साथियों ने अपने लाड़ले विकास अधिकारी का भव्य स्वागत करते हुए फूल मालाओं से एवं स्मृति चिन्ह भेंट की 

इस मौके पर श्री कनौजिया की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा कनौजिया प्रधान संपादक दैनिक अंकुरण समाचार पत्र, बड़े भाई हीरालाल कनौजियाभाई नंदकिशोर कनौजिया के साथ ही बेटी और दोनों बेटे भी उपस्थित रहे। 

राकेश रजक द्वारा मच का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में के के चतुर्वेदी विकास अधिकारी, अभिकर्ता संतोष मिश्रा, राजेश रजक, घनश्याम उइके, कृष्ण कुमार चंदेल, राधेश्याम चंदेल, संदीप गुप्ता, संदीप पटेल, श्याम सूंदर श्रीवास,

राकेश रजक, प्रांजल नेमा, संजय नामदेव, दीपक कछवाहा, आदित्य रजक, आनंद रजकगोपाल ठाकुरविदीप सिंह मरकाम, मुकेश अग्रवाल, ईश्वर प्रशाद साहू, लोकचंद साहू, पहलाद साहू, मूलचंद्र यादव, सुरेन्द्र चंद्रोल, महेंद्र साहू, अशोक शर्मा, पप्पू नीखर, सुषमा रजक, छमा ठाकुर, आशा धुर्वे आदि अभिकर्ता मौजूद रहे।

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..  

 

No comments:

Post a Comment