मण्डला : दामाद ने सास की कुल्हाडी मारकर की हत्या, आरोपी दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, July 4, 2021

मण्डला : दामाद ने सास की कुल्हाडी मारकर की हत्या, आरोपी दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार


मण्डला - शनिवार दोपहर 1 बजे ग्राम औखटखपरी मे दामाद (शक्ति सिंह ठाकुर) ने अपने ही घर आये सास (उर्मिला जंघेला) की घरेलू विवाद के चलते कुल्हाडी मारकर हत्या कर दिया था जिसकी कि सूचना ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम को दिया एवं चौकी हिरदेनगर पुलिस व थाना महाराजपुर पुलिस घटना स्थल पर तत्काल पहुंचकर मर्ग कायमी व 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था, मौके पर एसडीओपी मंडला, थाना प्रभारी महाराजपुर अपने टीम के साथ उपस्थित थे, एफएसएल प्रभारी प्रभाकर शर्मा एवं टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण किया गया, एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य संग्रह करने विवेवक को निर्देश दिये गये। मौके की कार्यवाही के बाद मृतिका उर्मिला जंघेला (सास) के शव को मंडला अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया जाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजन को दिया गया। आरोपी शक्ति सिंह ठाकुर (दामाद) वारदात के बाद मौके से फरार हो गया थाथा। मामले में फरार आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक मंडला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला, एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुर के नेतृत्व में पुलिस की अलग अलग टीम बनाकर लगातार संभावित क्षेत्रो मे विश्वसनीय मुखबिर लगाकर आरोपी की तलाश पतारसी की जा रही थी तभी शनिवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी शक्ति सिंह गांव औखटखपरी के पास घुम रहा है प्राप्त सूचना पर चौकी प्रभारी हिरदेनगर व पुलिस स्टाफ लेकर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी शक्ति सिंह ठाकुर पिता कुंजन सिंह ठाकुर उम्र 31 साल निवासी औखटखपरी को जुर्म करना स्वीकारने पर से गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त औजार कुल्हाडी को आरोपी के निशादेही पर उसके घर से जब्त किया गया। 

इस कार्यवाही में एसडीओपी मंडला अश्वनी कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर, कार्यवाहक निरीक्षक किशोर बामनकर चौकी प्रभारी हिरदेनगर कामेश धुमकेती, सहायक उप निरीक्षक सुरेश विजयवार, रामकृष्ण बघेल, महंत धुर्वे, प्रधान आरक्षक भगवानी मसराम, सलगुराम घावडे, सतीश पटेल, जितेंद्र मर्सकोले, आरक्षक विवेक दुबे, अंशु तेकाम, रमेश, सचिन, डालेंद्र, महिला आरक्षक पुष्पलता मरकाम, हेमा उइके की भूमिका रहीं।


यह भी पढ़े...

MANDLA CRIME : दामाद ने आपसी विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर सास को मार डाला... देखे वीडियो 



 

No comments:

Post a Comment