मण्डला : यातायात बाधित करने वाले वाहनों पर यातायात पुलिस सख्त - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, July 28, 2021

मण्डला : यातायात बाधित करने वाले वाहनों पर यातायात पुलिस सख्त

मण्डला - शहर के मुख्य चौराहों पर यातायात बाधित  करने वाले वाहनों पर यातायात पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दी है। लॉकडॉउन पूर्ण रूप से खुलने के बाद से ही बाजारों में धीरे धीरे   वाहनों की संख्या भी बढ़ने लगी है। जिसके चलते प्रमुख चौराहों, चिलमन चौक, रेडक्रॉस, बड़ चौराहा, उदय चौक में ऑटो एवं अन्य वाहनों की धमाचौकड़ी देखने को मिल रही है। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस  यातायात बाधित करने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। 

यातायात पुलिस के द्वारा स्थानीय चिलमन चौक, रेड क्रॉस  पर  खड़े रहने वाले ऑटो एवं कार चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। आगामी समय में त्योहारों के सीजन होने से बाजार में अधिक भीड़भाड़ होगी, इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस  विशेष तैयारी कर रही है। यातायात पुलिस के द्वारा बाजार वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त बल लगाया जा रहा है। एवं लगातार दुकानदारों को अनाउंसमेंट के माध्यम से ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित पार्क करने हेतु अपील कि जा रही है।

यह भी देखे...

ABVP का कलेक्टर कार्यालय में जमकर हंगामा, एक छात्र ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल.... देखे फिर क्या हुआ


खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..  


No comments:

Post a Comment