जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने का करूॅगा प्रयास : फग्गन सिंह कुलस्ते - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, July 18, 2021

जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने का करूॅगा प्रयास : फग्गन सिंह कुलस्ते

फग्गन सिंह कुलस्ते को मिला इस्पात राज्य मंत्री के साथ ग्रामीण विकास

राज्यमंत्री का अतिरिक्त विभाग

मण्डला - क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को केंद्रीय मंत्रीमंडल विस्तार में इस्पात राज्य मंत्री के साथ ग्रामीण विकास राज्यमंत्री का अतिरिक्त विभाग दिये जाने उपरांत प्रथम नगर आगमन पर क्षेत्रीयजनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत उपरांत सांसद निवास में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

नगर के प्रवेश स्थल विठ्ठल ढाबा पर विशल जनसमूह एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा एवं पुष्पाहारों से स्वागत किया गया तदउपरांत कटरा, बिंझिया तिराहा, लालीपुर, बस स्टेण्ड, चिलमन चौक, बड़ चौराहा, रेडक्रॉस भवन, नगर पालिका, बैगा बैगी चौक, नेहरू स्मारक में उपस्थित आमजनों एवं कार्यकर्ताओं ने कुलस्ते का तिलक वंदन पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़ा आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया। 

नगर आगमन पर जगह-जगह स्वागत उपरांत सांसद निवास पहुंचने पर परिवार जनों द्वारा कुलस्ते का तिलक वंदन एवं आरती उतारकर अभिनंदन किया गया। स्वागत उपरांत सांसद निवास में आयोजित अभिनंदन समारोह में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ राज्यसभा सांसद श्रीमती सम्पतिया उइके, विधायक देवसिंह सैयाम एवं भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी मंचासीन रहे। इस दौरान उपस्थित जनों द्वारा केंद्रीय मंत्री कुलस्ते को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। 

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने अपनी उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मण्डला की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके द्वारा जो विश्वास व्यक्त करते हुये दोहरे मंत्रालय का दायित्व दिया गया है उसमेें खरा उतरने के लिये प्रयत्नों की पराकाष्टा तक कार्य कर जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूॅगा। कुलस्ते ने केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी और महात्वाकांक्षी योजनाओं का विस्तार प्रकाश डाला एवं उन्होंने इस आत्मीय स्वागत के लिये संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रफुल्ल मिश्रा ने एवं आभार प्रदर्शन पूर्व जिलाध्यक्ष रोचीराम गुरवानी ने किया।



ये रहे मौजूद


इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बाल किशन खण्डेलवाल, प्रमोद सिंघई, रतन सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक, रामप्यारे कुलस्ते, पूर्व मंडी अध्यक्ष सुनील नामदेव, अंजनी तिवारी, संतोष तिवारी, शेख कुरवानी, रमेश चौकसे, शैलेष मिश्रा, जयदत्त झा, आशीष ज्योतिषी, कन्हैया चावला, अनीता तिवारी, निशा विश्वकर्मा, शशि पटेल, दीपा श्रीवास, निधि झा, सुषमा मिश्रा, अनुराग चौरसिया, धर्मराज सिंह परिहार, रामप्रकाश साहू, बंटू गुप्ता, महेन्द्र पटेल, महेन्द्र राठौर, संदीप सिंह, जवाहर साहू, प्रमोद सोनी, राजेश सोनी, अमरजीत सिंह, पारस असरानी, रामचंद्र यादव, पारूल पाण्डे, केदार पटेल, यशवंत मरावी, रेवती रमन कछवाहा, अभिनव सिहारे, सुरेन्द्र छत्री, आकाश छत्री, संजय गुप्ता, अशोक नानकानी, इंद्रेश साकेत, महेन्द्र झारिया, संदीप नामदेव, मुन्ना कुशराम, सीमा मरावी, राजाराम शर्मा, वीरेन्द्र अग्रिहोत्री, दानसिंह राजपूत, राकेश यादव, चंद्र कुमार झारिया, पात्रू जैन, रविन्द्र परते सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment