कमीशन न देने पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस का नही हुआ भुगतान, वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं पालक अधिकारियों के उपर लगे गंभीर आरोप - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, August 21, 2021

कमीशन न देने पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस का नही हुआ भुगतान, वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं पालक अधिकारियों के उपर लगे गंभीर आरोप


मण्डला - आदिवासी बहुल जिला है और करीब इसका कुछ भाग वनों से आच्छादित है। आज भी वन संपदा यहां आय एवं राजस्व दोनों के लिए एक प्रमुख स्रोतों में शामिल है। तेंदुपत्ता जिससे की बीड़ी बनाई जाती हैवह यहां के प्रमुख वनोपज में शामिल है। जिसमें ग्रामीण अंचल के निवासी अपने आजीविकाविकास एवं कल्याण के लिए वनोपज एवं तेंदुपत्ता संग्रहण पर निर्भर रहता है। लेकिन पूर्व सामान्य वन मण्डल के परिक्षेत्र जगमण्डल की तेंदूपत्ता समिति अंजनिया के अंतर्गत तेंदूपत्ता फड़ों ग्राम कोपरियाबिसांधरजमुनियाबंजी समेत अनेकों फड़ों के संग्राहकों को तेंदूपत्ता सीजन वर्ष 2021 का पत्ती तुड़ाई का भुगतान व वर्ष 201820192020 का भी बोनस वितरण का भुगतान आज दिनांक तक नही हुआ है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार परिक्षेत्र अधिकारी जगमण्डल श्यामलता मरावी की लापरवाही के कारण तेंदूपत्ता बोनस वितरण का भुगतान नही कराया गया। तेंदूपत्ता संग्राहकों ने परिक्षेत्र अधिकारी एवं पालक अधिकारियों पर कमीशन मांगने का आरोप लगया है। समय पर बोनस भुगतान न मिलने पर तेंदूपत्ता संग्राहकों में आक्रोश है वहीं रक्षा बंधन त्योहार में भुगतान दिलाये जाने की मांग संग्राहकों के द्वारा की गयी है। बहुत से संग्राहकों ने इसकी सी एम हेल्पलाइन में भी शिकायत कर दिए हैं फिर भी अधिकारियों का ध्यान भुगतान की ओर नही हो रहा है। वही कुछ संग्राहकों ने आरोप लगाते हुए बताया की अधिकारियों द्वारा कमीशन की मांग की गयी हैकमीशन न देने पर बोनस की राशि रोकी गयी है और रक्षा बंधन त्योहार में भुगतान नही किया जा रहा है।

 

इनका कहना है-

मुझे जानकारी नही है देखना पड़ेगा, फिर इस संबंध में बता पाऊँगी

श्यामलता मरावी  

वन परिक्षेत्र अधिकारी जगमण्डल.

पूर्व सामान्य वन मण्डल, मण्डला 


यह भी पढ़े...

मण्डला : VIDEO ग्राम बरवानी के बांध में आई दरार, अलर्ट जारी...


खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..  



No comments:

Post a Comment