कलेक्टर ने ली धारणाधिकार एवं स्वामित्व योजना की बैठक - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, August 16, 2021

कलेक्टर ने ली धारणाधिकार एवं स्वामित्व योजना की बैठक


मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने धारणाधिकार पट्टे एवं स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि धारणाधिकार के मामलों का गूगल मैप के आधार पर मिलान कर आवश्यक कार्यवाही करें। श्रीमती सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के मैदानी अमले के माध्यम से उक्त केसों का निराकरण करें। उन्होंने ऑनलाईन पैंडिंग कैसेस की जानकारी लेते हुए इसके निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि धारणाधिकार पट्टे के लिए पात्र हितग्राही संबंधित क्षेत्र के राजस्व अमले से समन्वय कर लाभ लें। एडीएम मीना मसराम ने बताया कि 31 दिसंबर 2014 की स्थिति में नगरीय क्षेत्रों में, भूखंड के अधिभोगियों को स्थाई पट्टे, भूमि स्वामी अधिकार प्रदाय किए जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारूप में जमा किए जा सकते हैं। 31 दिसंबर 2014 से पूर्व अधिपत्य के लिए, बिजली बिल, जल प्रदाय संबंधी बिल, किसी शासकीय कार्यालय या उपक्रम से भूखंड संबंधित जारी कोई पत्राचार यह दस्तावेज, जनगणना 2011 में उल्लेखित पता, स्थानीय प्राधिकारी द्वारा जारी संपत्ति कर की रसीद, मतदाता सूची में अंकित नाम या पता प्रस्तुत कर सकते हैं। धारणाधिकार के आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने के बाद, आवेदन पत्र की एक प्रति कलेक्टर न्यायालय में जमा करना अनिवार्य होगा। श्रीमती सिंह ने बैठक में स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए जिले में इसके क्रियान्वयन की विकासखण्डवार जानकारी मांगी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वामित्व योजना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में एडीएम मीना मसराम, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment