विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए बनाएं बेहतर वातावरण - कलेक्टर हर्षिका सिंह - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, August 12, 2021

विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए बनाएं बेहतर वातावरण - कलेक्टर हर्षिका सिंह


मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्राम लिंगापौंड़ी एवं रामनगर स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए बेहतर एवं साफ-सुथरा परिसर रखें। कोविड संक्रमण के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए स्कूल परिसर, कक्षाओं तथा बैंचों की नियमित रूप से साफ-सफाई करें। उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा कर मॉस्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने की समझाईश दी। कलेक्टर ने लिंगापौंड़ी स्कूल परिसर की सफाई से नाराजगी जाहिर करते हुए प्राचार्य को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पीने का पानी, बिजली आदि सुनिश्चित हो। इसी प्रकार टाईमटेबल के अनुसार पाठ्यक्रम का अध्ययन हो तथा सिलेवस को भी समय पर पूरा करें। कलेक्टर ने लिंगापौंड़ी स्कूल के प्राचार्य को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल के अन्य शिक्षकों को भी नियमित रूप से कक्षाएं लेने तथा साफ-सफाई में स्वयं रूचि लेते हुए विद्यार्थियों को भी प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लिंगापौंड़ी स्कूल परिसर मंे चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

श्रीमती सिंह ने विद्यार्थियों से चर्चा कर अलग-अलग विषयों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अपना लक्ष्य बनाएं तथा लक्ष्य के अनुरूप आगे बढ़ें। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से कक्षावार परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों की संख्या तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रामनगर स्कूल परिसर के ग्राऊँड में खेल गतिविधियों से संबंधित अन्य इंतजाम भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरईएस विभाग को खेल गतिविधियों के लिए जरूरी आधारभूत सुविधाओं के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान एसीईओ श्री मरावी, ईईआरईएस श्री धुर्वे, एपीसी श्री पांडे तथा संबंधित उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment