अति कम वजन के बच्चों के लिए कार्ययोजना बनाएं - कलेक्टर हर्षिका सिंह - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, August 16, 2021

अति कम वजन के बच्चों के लिए कार्ययोजना बनाएं - कलेक्टर हर्षिका सिंह

कलेक्टर ने की सेम-फ्री मंडला अभियान की समीक्षा

मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कुपोषण को दूर करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सेम-फ्री मंडला अभियान की समीक्षा की। उन्होंने विकासखण्डवार तथा परियोजनावार अति कुपोषित बच्चे, कुपोषित बच्चे तथा कुपोषण की श्रेणी से बाहर आने वाले बच्चों की आंकड़ेवार जानकारी ली। उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनकी जानकारी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। इसी प्रकार कुपोषण की श्रेणी से आने वाले बच्चों की जानकारी भी अपडेट कराएं। श्रीमती सिंह ने कहा कि कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी करें। उनका समय-समय पर वजन करें तथा उन्हें नियमित रूप से पूरक-पोषण आहार प्रदान करें। कलेक्टर ने कहा कि कुपोषित बच्चों के अभिभावकों से चर्चा कर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी दें। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। श्रीमती सिंह ने बैठक में मातृवंदना योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र महिलाओं को इस योजना का अनिवार्यतः लाभ दें। इसी प्रकार ऐसी महिलाएं जिनका आधार या बैंक खाता नहीं खुला है उनकी मदद कर योजना का लाभ दें। उन्होंने लाड़ली-लक्ष्मी योजना की समीक्षा करते हुए योजना के नए प्रावधानों एवं योजना के लाभ के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में अपील की कि लाड़ली-लक्ष्मी योजना एवं मातृवंदना योजना के लिए पात्र हितग्राही योजना का लाभ अवश्य लें तथा योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकि परियोजना कार्यालय या आंगनवाड़ी केन्द्र में संपर्क करें। उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि लाड़ली-लक्ष्मी योजना के तहत् समय-समय पर मिलने वाली वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आगामी 15 दिनों में उक्त दोनों योजनाओं के लिए पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन करें। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तड़वे एवं वीसी के माध्यम से संबंधित उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment