शाम को उतारना भूले तो रात भर लहराता रहा तिरंगा, दूसरे दिन सुबह ग्रामीणों ने उतारा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, August 16, 2021

शाम को उतारना भूले तो रात भर लहराता रहा तिरंगा, दूसरे दिन सुबह ग्रामीणों ने उतारा


शासकीय माध्यमिक शाला बटवार का है मामला

मण्डला - 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन रविवार को सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया जिसको दिन अस्त होने से पहले ही उतारना रहता है। लेकिन जिम्मेदार उतारना भूल गए और तिरंगा अंधेरे के बीच रात भर लहराता रहा। जब 16 अगस्त सोमवार को सुबह ग्रामीणों ने तिरंगा फहरा हुआ देखा तो तत्काल तिरंगा को उतारा गया। साथ ही इसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया। यह मामला शासकीय माध्यमिक शाला बटवार विकासखंड बिछिया जिला मण्डला का है। स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया जिसको दिन अस्त होने के पूर्व ही उतारना था लेकिन जिम्मेदार उतारना भूल गए और रात भर तिरंगा फहरा रहा आपको बता दें कि शासकीय माध्यमिक शाला बटवार के जिम्मेदारों ने लापरवाही बरतते हुए दिन अस्त होने से पहले ही उतारना भूल गये जिसकी वजह से रात भर लहराता रहा तिरंगा जब सोमवार सुबह ग्रामीण लोगों की नजर फहरते हुए तिरंगे पर पड़ी तो इसे देखकर तत्काल तिरंगा को उतारा गया। जबकि नियमानुसार ध्वजारोहण पश्चात सूर्यास्त के पूर्व राष्ट्रीय ध्वज को उतारा जाना चाहिए परंतु यहां पर ध्वजारोहण करने वाले इस नियम को भूल गए जिससे तिरंगे झंडे का अपमान हुआ है वही ग्रामीणों की मांग है की दोषी अधिकारी पर तत्काल कार्यवाही की जाए।


इनका कहना है-

मामला संज्ञान में आया है, दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

विजय तेकाम (सहायक आयुक्त)

आदिम जाति कल्याण विभाग मण्डलाजिला मण्डला

 

रिपोर्ट - विदीप सिंह मरकाम

No comments:

Post a Comment