मण्डला पुलिस एवं STF की संयुक्त कार्यवाही 10 हजार लीटर केरोसीन के साथ 1 पकडाया - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, August 6, 2021

मण्डला पुलिस एवं STF की संयुक्त कार्यवाही 10 हजार लीटर केरोसीन के साथ 1 पकडाया

मण्डला - थाना बीजाडांडी अंतर्गत ग्राम उदयपुर में मण्डला जबलपुर मेन रोड पर आशीर्वाद ढाबा के पीछे एक दुकान में शहपुरा निवासी नितिन सिंह गौतम द्वारा बड़ी मात्रा में कैरोसीन स्टोर करने तथा रोड पर आने-जाने वाले ट्रक ड्रायवरों को बेचने की सूचना प्राप्त होने पर थाना बीजाडांडी एवं एसटीएफ जबलपुर की टीम द्वारा संयुक्त रुप से रेड कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम उदयपुर में दबिश देकर आरोपी नितिन सिंह गौतम को अपनी दुकान में रखे प्लास्टीक के ड्रमों से ढाबे पर आने-जाने वाले ट्रक ड्रायवरों को केरोसिन बेचते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। 

पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर उसकी दुकान में रखे कुल 9 प्लास्टिक के ड्रमों से भरकर रखा 1980 लीटर कैरोसिन तथा आरोपी द्वारा ग्राम समनापुर में किराये के घर में छुपाकर कर रखे अन्य 40 नग ड्रमों में भरकर रखा हुआ कुल 8520 लीटर कैरोसीन जप्त किया गया है। इस प्रकार आरोपी द्वारा अवैध रुप से कुल 10500 लीटर कैरोसीन भण्डारित करना पाये जाने पर थाना बीजाडांडी पर आरोपी नितिन गौतम के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 196/2021 धारा 285 भादवि 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी से इस अवैध रुप से प्राप्त कैरोसीन के स्त्रोत के बारे में पुछताछ कर अग्रिम विवेचना की जा रही है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना बाजाडांडी पुलिस एवं एसटीएफ जबलपुर की टीम की भूमिका रही है।

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..  

 

No comments:

Post a Comment